UP News : गोरखपुर में तलाक में आनाकानी करने पर पति ने पत्नी को मारी गोली
UP News : गोरखपुर में सरेआम भरे बाजार में पति ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी | जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच तलाक का मामला चल रहा था ,शादी होने के बावजूद भी दोनों एक ही शहर में अलग -अलग किराये पर रहते थे |पत्नी शहर में ही प्राईवेट जॉब करती थी , बुधवार की शाम घर वापस लौटते वक़्त वह फोटो खिंचवाने के लिए रुकी वही उसका पति भी पीछा करते हुए पहुँच गया |पत्नी के बाहर निकलते ही दोनों में झगड़ा शुरू हो गया ,उनको देखते हुए काफ़ी लोग मौके पर ही इकट्ठा हो गए |एक- दुसरे पर आरोप लगाते हुए दोनों के बीच धक्का -मुक्की शुरू हो गयी ,पति ने अधिक क्रोध दिखाते हुए अपनी पिस्तौल निकली और पत्नी पर दो गोलियां चलायी ,पहली गोली पत्नी के सीने पर व दूसरी गोली हांथ पर लगी |
हत्या करके भागा नहीं पति
हैरानी की खबर है की ,गोली मरने के बाद भी पति वहीँ खड़ा रहा भागा नहीं |पुलिस को तुरंत सूचना दी गयी ,मौके पर ही पुलिस पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |जानकारी के मुताबिक आरोपी की एक 13 साल की बेटी भी थी जिसके शिकायत दर्ज करने पर पुलिस ने हत्या का केश दर्ज किया है |घटनास्थल के सीसीटीवी में सामने आया है की महिला जमीन पर पड़ी दिख रही है ,तभी एक व्यक्ति आकर उसे उठाता है |महिला को देख वहाँ हजारों की भीड़ इक्कठा हो जाती है |
जानिए क्या है हत्या की वजह
वारदात बुधवार रात 8 बजे शाहपुर थाना क्षेत्र की है ,गोरखपुर के जेल रोड पर रहने वाले विश्वकर्मा चौहान की शादी ममता चौहान से आज से 15 साल पहले हुई थी |रिश्तेदारों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक ,अवैध संबंध का आरोप लगते हुए शादी के कुछ दिनों बाद दोनों के आपस में झगड़े शुरू हो गए |हर दिन किसी ना किसी वजह से कलह होने के कारण 14 महीना पहले दोनों अलग हो गए ,दोनों ने तलाक लेने का फैसला लेते हुए फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी| व अलग -अलग रहने लगे ,पत्नी अलग होकर अपनी 13 वर्ष की बेटी के साथ शाहपुर इलाके के गीता वाटिका के पास रहती थी ,महिला वहीँ बैंक रोड पर प्राइवेट जॉब करती थी |पड़ोसियों ने बताया की तलाक के केश का फैसला नहीं हो पा रहा था ,क्यूंकि महिला ने एक बार भी कोर्ट में अपने बयान नहीं दिए| इस बात को लेकर भी दोनों के बीच आनाकानी होती थी |
आरोपी विश्वकर्मा चौहान ने बताया की ममता पैसे मांग रही थी ,इसलिए मौत के घाट उतारने का फैसला लिया | उसने कहा कि मुझे उससे शख्त नफरत थी ,दोनों अपने -अपने फैसले से अलग हुए थे ,लेकिन वह कोर्ट में गवाही देने के लिए हर बार आनाकानी करती थी,जिससे तलाक की प्रक्रिया रुकी हुई थी| वह उससे कई बार गवाही देने के लिए कह चुका था ,लेकिन ममता ने उसकी बात नहीं सुनी |आरोपी ने बताया की तलाक के बदले वह पैसे की मांग करती थी ,खेत की सारी जमीन अपने नाम कराना चाहती थी |इसलिए उसने मजबूरन उसे मारने का फैसला लिया ,उसने कहा की वह तीन दिन से लगातार उसका पीछा कर रहा था, लेकिन मारने की हिम्मत नही हो रही थी |
आरोपी के कथन :मुझे उसकी हत्या का कोई दुःख नही
पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपी ने कहा मुझे उसे मरने का कोई गम नहीं ,उसने कहा की उसे इस बात ही बहुत ख़ुशी है की अब वो उसका पैसा नही खाएगी |उसने कहा की उसे मरना मंजूर है लेकिन अपने कमाई का एक रुपया भी देना नहीं |
13 साल की बेटी ने दर्ज कराया केश
बेटी ने माँ की मौत पर पर पिता के खिलाफ केश दर्ज कराया, जिसमे उसने कहा की पिता का कई लड़कियों से अफेयर होने की वजह से वह उसकी माँ को परेशान करता था | और बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी |
बेटी को सौंपा ननिहाल वालों को
ममता की हत्या के बाद तुरंत उसके मायके वालों को खबर दी गयी ,महिला का मायका लुधियाना में है परिवार में 3 भाई ओर माँ रहते है |जानकारी के मुताबिक पिता की भी मृत्यु हो चुकी है ,ममता की मृत्यु की जानकारी देते हुए उसकी 13 वर्षीय बेटी को उसके मायके वालों को सौंप दिया गया |
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..




