CG News : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी कई ट्रेनों की टिकट हुई सस्ती
CG News : छत्तीसगढ़ के छोटे स्टेशनों में आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है, SECR की 14 ट्रेनों को नियमित रूप से संचालित किया जाएगा, इसका मतलब यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर करने के लिए अधिक किराया देना नहीं पड़ेगा, दरअसल कोरोना महामारी के बाद इन 14 पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे ने स्पेशल बनाकर संचालित कर रही थी,
वर्ष 2020 में कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में हड़कंप की स्थिति बन गई थी, जिस वजह से सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए रेलवे के द्वारा सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था, वही अभी भी हालत सुधरने के बाद भी ट्रेनों को स्पेशल बनाकर संचालित किया जा रहा था, इस महामारी को अब लगभग 4 साल गुजर गए हैं और कोरोना महामारी लगभग समाप्त हो गई है,
बावजूद इसके SECR की 14 ट्रेनो को स्पेशल बनाकर पटरियों में अभी तक दौड़ रही थी, जिसका खामयाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा था, स्पेशल होने की वजह से यात्रियों को सेम रूट सेम ट्रेन और सेम स्टेशन तक जाने के लिए अधिक किराया देना पड़ता था,
ऐसे में लोग और जो जनप्रतिनिधि इन ट्रेनों को नियमित करने की मांग करने लगे थे, आखिरकार SECR ने स्पेशल के रूप में चल रही 14 पैसेंजर ट्रेनों को नियमित अब कर दिया है, जिसका सीधा लाभ रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को होगा,
खासकर छोटे स्टेशनों में आवागमन करने वाले हजारों यात्री इससे फायदा पाएंगे और यात्रियों को अब ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा.
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..