CG News : रायपुर दक्षिण उप चुनाव में बुजुर्गों और दिव्यांगों की होम वोटिंग प्रारंभ
CG News : राजधानी के दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार से होम वेटिंग का सिलसिला प्रारंभ हो गया है, मतदान दल 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांगों के घर-घर जाकर के लोकतांत्रिक प्रक्रिया वोटिंग करवाई जा रही हैं,
होम वोटिंग की सुविधा 7 नवंबर तक ही रहेगी, होम वोटिंग करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा मतदान रथ तैयार किया गया है और इश रथ के साथ मतदान दल घर-घर जाकर के वोटिंग करने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के मतों को मतपेटी में रखा जा रहा है,
सावधान! राशन माफिया का खेल, लाखों राशन कार्ड फर्जी, आप भी हो सकते हैं शिकार
मतदान रथ मंगलवार को मालवीय रोड में 98 वर्ष की विटाना गुप्ता के घर पहुंच है, विटाना गुप्ता ने अपने घर में ही वैलेट पेपर के माध्यम से अपना अमूल्य मतदान किया, मतदाता विटाना कहना है कि वह हमेशा से निर्वाचन के दौरान अपने मत का इस्तेमाल करती रही है,
उम्र अधिक हो जाने की वजह से अब मतदान केंद्र तक जाने में काफी समस्या होती है, ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शुरू की गई यह पहल वोटिंग की सुविधा काफी लाभदाई है,
टिकरापारा निवासी हेमंत बर्छिहा जो कि दिव्यांग है, उनके घर भी मतदान रथ पहुंचा और उन्होंने अपने अमूल मत का इस्तेमाल किया, इनका कहना है की चलने फिरने में अब काफी अधिक तकलीफ होती है, ऐसे में मतदान घर पर होने की वजह से काफी अच्छी सुविधा मिली है, दिव्यांगों को मतदान के लिए दिक्कत अब नहीं होगी,
मॉकपोल होगा शुरू
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की कमिश्निंग की प्रक्रिया में मेजर्स इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर भी वहा मौजूद रहेंगे और इस समय सभी VVPAT मशीनों में सिंगल लोडिंग की जाएगी, हर मशीन में एक मत डालकर और रेंडम रूप से चुने गए 5% मशीनों पर 1000 मत डालकर मॉकपोल की प्रक्रिया की जानी है.
यह भी पढ़े : CG News : अंबेडकर अस्पताल में आग लगने से मचा हड़कंप
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..