CG News : धान उपार्जन केन्द्रों में लाखो का फर्जीवाड़ा 3 आरोपी गिरफ्तार
CG News : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में धान उपार्जन केंद्र में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है, जिस पर पुलिस के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है, जिले में तीन अलग-अलग धान खरीदी केदो में 55 लाख से अधिक का फर्जीवाड़ा किया गया था, फर्जीवाड़ा करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
इस प्रकरण में ग्राम सिंघनपुरी धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी होरीलाल जायसवाल पथरिया ग्राम जुनवानी के धन केंद्र प्रभारी भीख़म वर्मा और ग्राम विचारपुर के धान खरीदी केंद्र के प्रभारी रहे वेदप्रकाश गबेल के विरुद्ध संबंधित थानों में अलग-अलग FIR दर्ज की गई,
ग्राम सिंघनपुरी उपार्जन केंद्र में वर्ष 23-24 में कुल खरीदी 68958.40 क्विंटल की हुई थी जिसमें से 59096.51 क्विंटल परिदान के बाद 9861.89 क्विंटल होनी चाहिए थी, लेकिन भौतिक सत्यापन में 9043.20 कुंटल धान ही मिली है,
इस तरह से कुल 818.69 क्विंटल धान जिसकी कुल कीमत 25 लाख 37,9 39 पाए जाने पर होरीलाल जायसवाल के विरुद्ध संबंधित थाना लालपुर में अपराध पंजीकृत किया गया था और अब कार्यवाही की गई है,
ग्राम जुनवानी के धान खरीदी केंद्र में चालू सत्र 2023-24 में कुल धान खरीदी जो हुई थी वह 69797.60 क्विंटल थी जिसमें से 52331.32 क्विंटल का परिदान हुआ था, और बाकी बची 17466.28 क्विंटल बची थी जबकि भौतिक सत्यापन में केवल 17109.30 क्विंटल ही धान बचा हुआ था, इस तरह से यहां पर जो धान में घपला हुआ है, उसकी अनुमानित कीमत 11,04,158 है,
वही ग्राम विचारपुर में चालू वर्ष 23-24 में 604 कुंतल मोटा धान जिसकी कीमत 18,72,400 का फर्जीवाड़ा हुआ और इस पर वेदप्रकाश के विरुद्ध थाना पथरिया में अपराध पंजीबध कर कार्यवाही की गई है,
यह भी पढ़े : CG News : जगदलपुर रायपुर रूट के यात्रियों की समस्या बड़ी उड़ाने रद्द
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..