CG News : जगदलपुर रायपुर रूट के यात्रियों की समस्या बड़ी उड़ाने रद्द
CG News : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर रायपुर रूट पर चल रही फ्लाइट सुविधा कल यानि की 28 अक्टूबर से बंद होने वाली है, मिली जानकारी के मुताबिक इस रूट की फ्लाइट को यात्री नहीं मिलने के कारण विमान कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था, जिसके मद्देनजर इंडिगो प्रबंधन के द्वारा यह फैसला लिया गया है वही कल से ही पुणे और चेन्नई के लिए रोज फ्लाइट शुरू होने वाली है,
रायपुर के लिए विमान हफ्ते में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, को उड़ान भारती थी, फ्लाइट हैदराबाद जगदलपुर और जगदलपुर रायपुर, और उसके बाद जगदलपुर हैदराबाद के लिए उड़ने भर्ती थी, इंडिगो को रायपुर के लिए 60% यात्री ही मिल रहे थे हालांकि हैदराबाद जबलपुर बिलासपुर और दिल्ली के लिए कंपनी की सेवाएं पहले की तरह प्रारंभ रहेगी,
अब तक इंडिगो सप्ताह में चार दिन ही उड़ानों का संचालन किया करती थी, जिसमें चेन्नई रायपुर पुणे रायपुर चेन्नई के लिए सोमवार, को बुधवार को, शुक्रवार को, शनिवार को, विमान उड़ान भारा करती थी, डीजीसीए से अनुमति मिलने के पश्चात कंपनी के द्वारा टिकटों की सेवा प्रारंभ की गई है,
इसी साल शुरू हुई थी उड़ान
इंडिगो रायपुर रूट पर इसी साल से अपनी सेवा प्रारंभ किया था, सेवा शुरू होने के समय काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा था, लोगों को भी उम्मीद थी कि इंडिगो लंबे समय तक यहां पर अपनी सेवाएं देगा, मगर पिछले 7 महीने से सिर्फ 60 से 68% कारोबार ही है जिस वजह से कंपनी के द्वारा सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया है,
लोगों को होगा नुकसान
इंडिगो की सेवा बंद होने की वजह से बस्तर के जो लोग हैं उनको इसका खामयाजा भुगतना पड़ेगा, रायपुर तक हवाई सेवा करने के बाद लोगों को आगे दुसरे राज्य जाने के लिए बड़ी आसानी से कनेक्टिंग फ्लाइट मिल जाती थी ऐसे में लोगों का समय बचता था मगर फ्लाइट बंद किए जाने के निर्णय से लोगों में काफी नाराज की भी है,
यह भी पढ़े : Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को लगा झटका, जाने क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने ?
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..