Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को लगा झटका, जाने क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने ?
Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की एक अदालत ने हिंदू पक्ष को एक महत्वपूर्ण झटका देते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि पूरे परिसर का एएसआई सर्वेक्षण नहीं किया जाएगा। हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी परिसर में खुदाई के माध्यम से सर्वेक्षण की मांग की थी, जिसे अदालत ने शुक्रवार को अस्वीकृत कर दिया।
हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने बताया कि दीवानी न्यायाधीश जस्टिस जुगल किशोर शंभू ने इस याचिका को खारिज किया है। गौरतलब है कि जिला अदालत के 21 जुलाई 2023 के आदेश के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने यह जांचने के लिए ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण किया कि क्या मस्जिद का निर्माण किसी हिंदू मंदिर के पूर्ववर्ती ढांचे पर किया गया था।
यह भी पढ़ें ~ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी : भारतीय टीम का ऐलान ,इस नए खिलाड़ी को मिला मौका
एएसआई ने 18 दिसंबर 2023 को एक सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट जिला अदालत को सौंपी थी, जिसे हिंदू याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश किए गए दावों के आधार पर अदालत ने आदेशित किया था।
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.