CG News : प्लेटफार्म पर मिला साधु का शव, कीमती समान गायब
CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जोनल स्टेशन प्लेटफार्म मिला है, सूचना पर जीआरपी पहचान के लिए शव के पास पहुची, शव के आस पास जाँच में पता चला की वह साधु सतना निवासी घनश्याम गोपाल गोस्वामी है,
डायरी में एक मोबाइल नंबर मिला है, जिससे उसके शिष्यों से संपर्क करके इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है और सूचना पर उसके शिष्य घटना स्थल पर पहुंचे,
मिली जानकारी के मुताबिक साधु नवरात्र पर्व में उड़ीसा जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए गए थे जब वह वहां से वापस लौट रहे थे, तो उन्होंने शिष्यों को जानकारी दी थी, कि उनके पास ढाई लाख रुपए नगद है, और वह पहुंच कर वहां गाड़ी खरीदेंगे, हालांकि जब जीआरपी ने शव को खंगाला तो उनके पास 4400 बरामद हुए हैं,
उन्होंने अपने हाथ में भी सोने और चांदी की अंगूठी पहनी हुई थी जो की शव बरामद करते टाइम जीआरपी को नहीं मिली, और साथ में साधू के गले में भी एक चैन थी लेकिन वह भी बरामद नहीं हुई है,
मगर शिष्यों क कहना है की अंगूठी चेन और नगर रुपए बताई साधू के पास थे, मगर उनमें से किसी भी चीज को जीआरपी की तरफ से साधु के शव के पास से बरामद नहीं किया गया है,
शिष्यों ने जीआरपी से पूरे मामले में गंभीरता से एक्शन लेने की मांग की है इस पूरे मामले पर जीआरपी में वर्ग ने मार्ग कायम करके विवेचना शुरू कर दी है.
यह भी पढ़े : Salman Khan Security : बाबा की मौत के बाद सलमान की सिक्योरिटी में बदलाव
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..