CG News : D.Ed अभ्यर्थियों का मंत्रालय के सामने धरना प्रदर्शन
CG News : D.Ed डिप्लोमा अभ्यर्थियों ने नियुक्तियों की मांग को लेकर सोमवार को मंत्रालय के सामने ही गेट पर बैठकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आगाज कर दिया है,
D.Ed अभ्यर्थियों का कहना है कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश देने के बावजूद भी सहायक शिक्षक के 2800 से अधिक पदों पर अवैध तरीके से भारती की गई है,
इन आदेशों का पालन करना विभाग के अधिकारीयो की जिम्मेदारी है, परंतु अधिकारियों के द्वारा इन आदेशों को पूरी तरह से नज़रंदाज किया जा रहा है, उस स्थिति को देखते हुए ही अब अभ्यर्थियों ने मंत्रालय के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है,
D.Ed अभ्यार्थि विकास और अवनीश के द्वारा बताया गया की 300 से अधिक अभ्यर्थी आज महंदी भवन मंत्रालय जो कि नया रायपुर में स्थित है, वहां पर पहुंचे उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश के हिसाब से ही शिक्षा विभाग जल्दी से जल्दी D.Ed के लिए नियुक्तियां प्रदान करें,
अभ्यर्थियों का आरोप है कि आज हाई कोर्ट के आदेश को आए हुए 8 महीने पूरे होने को आए और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आए 2 महीने पूरे हो गए हैं, लेकिन सरकार और विभाग की ओर से इस मामले पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है,
अभ्यर्थी 2 अक्टूबर से धरना स्थल नया रायपुर पर धरना पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार से सरकार की तरफ से प्रतिनिधि अभ्यर्थियों से नही मिलने आया है.
अभ्यर्थियों का कहना है कि भी जल समाधि भी ले चुके हैं और दशहरा भी धरनास्थल पर मनाया है, और इसके अलावा उन्होंने सड़क पर चाय बेचकर न्याय की भीख तक मांग ली है, अब मानसिक रूप से परेशान होकर ही बड़ी संख्या में मंत्रालय सचिव के दफ्तर पहुंचे हैं.
यह भी पढ़े : CG News : जब्त बाइक लेने पहुंचे युवक, थानेदार से की गाली गलौच
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..