CG News : अब छत्तीसगढ़ भी बनेगा एथेनॉल उत्पादक राज्य
CG News : रायपुर: अन्य कई राज्यों की तरह अब छत्तीसगढ़ भी एथेनॉल उत्पादक राज्य बनने वाला है, केंद्र सरकार के साथ साथ अब राज्य सरकार ने भी एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है.
बता दे की प्रदेश के बेमेतरा में करीब 11 एथेनॉल प्लांट स्थापित करने की नीति बनाई जा रही है जिससे हजारो लोगो को रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त हो सकेगा. फिलहाल इनमे से तीन एथेनॉल प्लांट का काम शुरू हो चुका है वही पर्थरा के एथेनॉल प्लांट में नवम्बर से उत्पादन भी शुरू हो जाएगा.
हजारो स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार
केंद्र सरकार द्वारा स्थापित की गई इन नीतियों से कई हजारो स्थानीय लोगो एवं युवाओं को रोजगार मिलेगा, वही धान खरीदी और पराली जलाने के बाद चवाल उठाव के जैसी चुनौतियों का भी निवारण होगा.
बेमेतरा के रांका और पर्थरा गांव में एथेनॉल प्लांट का काम काफी फुर्ती से हो रहा है जिसमे से पथर्रा गांव में 90 फीसदी से ज्यादा फैक्ट्री का काम पूरा हो चुका है.
पथर्रा में लग रहे प्लांट में हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है वही डाइजेस्टर सिस्टम भी स्थापित किया गया है.
जानिए प्लांट के डायरेक्टर और जिला कलेक्टर ने क्या कहाँ
प्लांट के डायरेक्टर रोहित सचदेव बताया है की “गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को इस सिस्टम की जैविक प्रणाली पचा लेती है, और इससे साफ पानी निकलता है,
यह पानी फिर से उपयोग के लायक होता है. इस तरह प्लांट और आसपास दुर्गंध नहीं फैलेगी जो पानी निकलेगा उसका उपयोग राख को बुझाने के लिए फैक्ट्री में ही किया जाएगा”.
वही जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि, बेमेतरा में 3 एथेनॉल प्लांट का काम फुर्ती से अब भी जारी है, एक प्लांट के लगने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 500 लोगों को रोजगार मिलता है, इस तरह हजारों लोगों को इन उद्योगों से रोजगार मिलेगा जिससे सभी युवा प्रगती पर होंगे.