CG News : कौन है लखपति दीदी ‘मनकुंवरी बाई’ जिनसे मोदी करेंगे चर्चा?
CG News : जशपुर: 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जशपुर की मनकुंवरी बाई से बात करेंगे जिन्हें लखपति दीदी के नाम से भी जाना जाता है. मोदी झारखण्ड के हजारी बाघ में बुधवार को आयोजित होने वाले पीएम जनमन मेगा कार्यक्रम से लखपति दीदी से बात करेंगे. जानकारी के लिए बता दे की लखपति दीदी छत्तीसगढ़ की पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय से सम्बन्ध रखती हैं.
पहाड़ी कोरवा को मिलेगा पीएम जनमन योजना का लाभ
जशपुर जिले में निवास करने वाली पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के परिवारों को पीएम जनमन योजना का सौभाग्य दिया जा रहा है.
इसी बीच मनकुंवारी बाई को 2 अक्टूबर 2024 को पीएम जनमन के मेगा इवेंट में आमंत्रित किया है, जो की झारखण्ड के हजारीबाग में होने वाला है.
मनकुंवरी बाई से लखपति दीदी बनने तक का सफ़र
जानकरी के अनुसार लखपति दीदी ‘मनकुंवरी बाई’ कृषि कार्य के साथ ही अन्य गतिविधियों में जुड़कर ज्यादा से ज्यादा आय प्राप्त करती हैं साथ ही वे तेंदूपत्ता, बत्तख पालन, चिरौंजी, महुआ एवं हर साल बीज संग्रहण कर बिक्री का काम भी करती है,
बात करे वर्तमान की तो मंकुवरी बाई प्रतिवर्ष 2 लाख 70 हजार की इनकम प्राप्त कर लखपती दीदी बन चुकी है. प्रधानमंत्री से बात चीत के लिए मंकुवरी बाई जशपुर से झारखण्ड के लिए सोमवार को रवाना हो चुकी है.