CG News : छत्तीसगढ़ को मिली 11000 करोड रुपए की सौगात
CG News : छत्तीसगढ़ के सड़क मार्ग को और अधिक मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए 11000 करोड रुपए की मंजूरी देकर पूरे प्रदेश को एक बड़ी सौगात दी गई है,
इस राशि से चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास होगा, जो कि छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी और सुद्रण करेगा, केंद्रीय गृह मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में प्रदेश के मुखिया विष्णु देव के साथ हुई समीक्षा बैठक के दौरान यह घोषणा की है,
छत्तीसगढ़ को प्राप्त सौगात के लिए CM साय के तरफ से केंद्र सरकार का आभार जताया गया है,
मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के भारत मंडपम पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक समीक्षा बैठक ली थी, जिसकी अध्यक्षता स्वयं केंद्रीय मंत्री के द्वारा किया जा रहा था, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव मौजूद रहे,
बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की प्रगति पर बातचीत की गई, इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन के राज्य मंत्री अजय टाम्टा और हर्ष मलोत्रा एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी शामिल हुए,
बैठक में केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ में चल रही परियोजना के प्रगति की समीक्षा की, ताकि कार्यों का समय और कुशलता से उसे पूरा किया जा सके, प्रदेश में परियोजनाओं के विलंब के कारणों पर भी चर्चा हुई है,
इस संबंध में वन विभाग की क्लीयरेंस पर राजस्व और खनन से संबंधित जो दिक्कते सामने आ रही थी, उन्हें दूर करने और परियोजनाओं को तीव्रता से करने के निर्देश दिए गए हैं, नितिन गडकरी के द्वारा चल रहे कार्य और प्रस्तावित योजना की समीक्षा की और कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़े : CG Crime : परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में हेरा फेरी के पांच आरोपी गिरफ्तार
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..