CG Big News : बिलासपुर स्थित पटाखे गोदाम में लगी आग
CG Big News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पटाखा गोदाम में आग लग गई, आग लगने के बाद लगातार पटाखे गोदाम से धमाके की आवाज आसपास के लोगों में दहशत बना रही थी,
और पुलिस को भी इस भीड़ को नियंत्रित करने में कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, आग की मसाले इतनी अधिक थी की स्थिति को काबू करने में दमकल की कई गाड़ियां लगातार 2 घंटे तक गोदाम में लगी आग को काबू में पाने में मशक्कत करती रही,
इस धमाके के बीच राहत कार्य करने में दमकल कर्मियों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, आग की लपटों पर काबू पाने के लिए गोदाम की दीवार को जेसीबी की सहायता से तोड़ा गया, ताकि अंदर रखे पटाखे तक पहुंचा जा सके,
गोदाम में भरपूर पटाखे
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि गोदाम के अंदर बड़ी संख्या में पटाखे होने के कारण स्थिति काफी गंभीर हो गई थी, लगातार धमाको के चलते आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल था,
और पुलिस प्रशासन ने आसपास के इलाके को खाली करवाया था, और लोगों को एक सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी, पुलिस और प्रशासन के लोग लगातार आसपास स्थित लोगों से अपील कर रहे थे कि वे घटनास्थल से जितनी दूरी हो सके उतरी दूरी बनाकर रखें, और बचाव कार्य में बाधा ना डालें,
आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं
हालांकि इस भयंकर घटनाक्रम में आग किन कारणों से लगी थी, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है,
लेकिन प्राथमिक जांच के तौर पर बताया जा रहा है, कि यह घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है, प्रशासन के द्वारा इस पूरी घटना के जांच के आदेश दिए गए.
यह भी पढ़े : CG Accident : हाईवे में दो ट्रकों की भिड़ंत एक चालक की मौत
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..