Ind vs Ban: गिल और पंत का शतक बांग्लादेश के आगे 515 रनों का लक्ष्य
Ind vs Ban: चेन्नई में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन समाप्त हो गया. तीसरे दिन की समाप्ति तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं. बता दे तीसरे दिन की शुरुआत में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत और शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 287 रन बना पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश के सामने 515 रनों का विशालकाई लक्ष्य रख दिया.
तीसरे दिन की शुरूआत में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने रन 109 रन तो वही उनका साथ निभाने वाले शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बनाए. ऋषभ पंत के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल ने भी नाबाद 22 रन बनाए. इसके बाद भारतीय कप्तान ने अपनी पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश को लक्ष्य का पीछा करने का न्योता दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहतरीन रही. सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और शबनम इस्लाम की की जोड़ी ने बांग्लादेश को अच्छी शुरुआती दी. जाकिर हसन ने 33 तो शबनम इस्लाम ने 35 रनों की पारी खेली. नाजमुल हुसैन शान्ति की नाबाद 51 रनों की अर्धशतकीय पारी ने बांग्लादेश को तीसरे दिन की समाप्ति तक 158 रनों तक पहुंचा दिया है. फिलहाल बांग्लादेश की तरफ से नजीमुल हुसैन शांति और मोमिनुल हक पिच पर मौजूद है.
बांग्लादेश की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने एक तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट चटकाए हैं. मैच के मौजूदा हालातो को देख ऐसा लग रहा है कि कल मैच का परिणाम हम सभी के सामने होगा.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.