Big News : सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक कर बदला नाम
Big News : सुप्रीम कोर्ट का चैनल हैक कर लिया गया है, सुप्रीम कोर्ट से जुडी विडियो की जगह अब वह Ripple नाम का चैनल नज़र आ रहा है, जहा पहले इस चैनल पर सुप्रीम कोर्ट से जुड़े विडियो डाले जाते थे वही अब पुरे चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े विडियो दिखाई देते है.
बताया जा रहा है की सुप्रीम कोर्ट की वीडियोज को हैकर्स ने प्राइवेट कर दिया है, और फिलहाल सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन यूट्यूब चैनल हैकिंग की जाँच कर रहा है.
लाइव स्ट्रीम होती है सुनवाई
संविधान पीठ के जरुरी मामलो में सुप्रीम कोर्ट ने अपनी कार्यवाही को लाइव स्ट्रीम करने का फैसला किया था. कोर्ट के अनुसार संविधान के अन्नुछेद 21 के तहत लाइव स्ट्रीमिंग की कार्यवाही न्याय तक पहुँचने के अधिकार का हिस्सा है,
बीते कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आर जी कर कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार हत्या की घटना की सुनवाई को भी यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया था.
बड़े और पोपुलर चैनल होते है हैक
आज कल हैकर्स द्वारा बड़े और लोकप्रिय चैनलो की हैकिंग बड़े पैमानों पर की जा रही है. इससे वह अपनी विडियो को बिना किसी मेहनत के कई लोगो तक पंहुचा पाते है, जिससे कारण उनका मेन फोकस बड़े चैनल को हैक करना रहता है, और अक्सर ही बड़े चैनलों के हैक होने की खबरे सामने आती है.