CG Update : गंदगी और बदबू से घिरा पथरिया का मुक्तिधाम
CG Update : मुक्तिधाम जो एक ऐसी जगह है जहां जीवन भर की तपस्या के बाद अपने प्राण जाने के पश्चात इंसान का अंतिम संस्कार किया जाता है, मुक्तिधाम को लेकर ऐसा कहा जाता है,
की मुक्तिधाम ऐसी जगह है, जहां सुकून, शांति, और स्वच्छता हो, लेकिन पथरिया नगर पंचायत का जो मुक्तिधाम है, वो इन सभी चीजो से काफी दूर है, यहां जो मुक्ति है, वह बाकी मुक्तिधाम की प्रक्रिया के बिल्कुल उलट है,
यहां तो सबसे पहले जिंदगी नजर आती है, जिससे मन को मुक्ति तो शायद ही प्राप्त होगी, और इसके बाद यहां कई और व्यवस्था है,
पथरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में स्थित यह मुक्तिधाम नगर का प्रमुख मुक्तिधाम है, बावजूद उसके मुक्तिधाम यहा न होकर यहा कचरा घर ज्यादा नजर आता है, नगर पंचायत के घरों से निकलने वाले कचरे को मुक्तिधाममें फेका जाता है,
मुक्तिधाम से लगे बाजार से निकलने वाली गंदगी मुर्गा मटन के जो खराब चीज रहती है, सब्जियों के जो छिलके रहते हैं, वह सारी चीज मुक्तिधाम में फेंका जा रहा है, इससे गंदगी तो मुक्तिधाम में होती है,
बल्कि मुक्ति धाम में 24 घंटे बदबू बनी रहती है, अंतिम संस्कार करते वक्त लोगों के लिए मुक्तिधाम में थोड़ी देर खड़े रह पाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है,
लोग बोलते बोलते थक चुके हैं
पथरिया नगर के रहने वालों से जब इस संबंध में बातचीत की गई तो उनका कहना है, की नगर पंचायत के अधिकारी को बोलते बोलते पूरी तरह से थक गये है, वार्ड नंबर 9 का स्थित मुक्तिधाम नगर का मुख्य मुक्ति धाम है,
सफाई के निर्देश दिए
पथरिया नगर पंचायत की सीएमओ अनुराधा राजमणि ने इस मुद्दे पर कहा, पता करवाती हु, कहकर कर्मचारी को मुक्तिधाम में कचरा नहीं डालने के साथ सफाई के निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़े : Big News : CAF जवान की हत्या का कारण बनी एक मिर्च
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..