CG News : सीमेंट के भाव में आई गिरावट कंपनियों के द्वारा वापस लिया गया निर्णय
CG News : छत्तीसगढ़ में पहले सीमेंट कंपनी के द्वारा अपने सीमेंट के प्रति बैग में ₹50 तक का इजाफा किया गया था, जिसके बाद से ही लगातार इस मामले में अलग-अलग दलों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था,
चौतरफा दबाव के बाद आखिरकार सीमेंट कंपनियों ने जो सीमेंट के प्रति बैग के दामों में इजाफा किया था, उसे वापस लेना पड़ा, छत्तीसगढ़ में कंपनियों के द्वारा शनिवार को सीमेंट की कीमत में 45 रुपए गिरावट करने की घोषणा की गई, और अब रिटेल में सीमेंट के प्रति बैग की कीमत 255 से 265 रुपए में आप खरीद पाएंगे,
सीमेंट कंपनियों के द्वारा बीते 3 सितंबर को सीमेंट के प्रतिबोरी में ₹50 बढ़ाने की घोषणा की गई थी, इसी तरह 6 महीने में यह चौथी बार हुआ है, जब बाजार के दबाव के चलते सीमेंट कंपनियों ने जो प्रतिबोरी सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की थी उसे वापस लेना पड़ा,
संसद में केंद्र कोई सिलसिले में पत्र लिखा था
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदेश के मुखिया, केंद्रीय वित्त मंत्री, और प्रतिस्पर्धा आयोग को पत्र लिखा गया था, सांसद बृजमोहन ने अपने पत्र में कहा था कि हमारे प्रदेश खनिज, कोयला और ऊर्जा संसाधनों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है,
बावजूद उसके कंपनियां मनमानी कर रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी सीमेंट कंपनियों द्वारा दामो में बढ़ोतरी को लेकर विरोध करते पूरे प्रदेश में नजर आई थी,
यह भी पढ़े : CG News : मोर आवास मोर अधिकार में CM साय की सख्त चेतावनी
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..