CG News : मोर आवास मोर अधिकार में CM साय की सख्त चेतावनी
CG News : छत्तीसगढ़ की राजधानी में बने इंडोर स्टेडियम के भीतर ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाख से अधिक हितकारी को पहले की क़िस्त जारी की जाएगी, इस मौके पर प्रदेश के मुखिया ने हितग्राहियों के पैर भी पाखरे,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM साय ने जिले के कलेक्टरों को सख्त चेतावनी दी है, की यदि किसी भी हितग्राही से पैसे की मांग की जाएगी तो उस जिले के कलेक्टर पर कार्यवाही होगी, सीएम का कहना है कि सभी कलेक्टर कान खोलकर सुन ले,
पीएम आवास में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, शिकायत आई तो सीधे कलेक्टर के ऊपर कारवाई की जाएगी, CM का कहना है, कि हम आज पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का पैर धोकर स्वागत कर रहे,
बार-बार दिल्ली जाकर प्रयास करके आवास स्वीकृत कराया गया है, 18 लाख आवास की स्वीकृति हमारे द्वारा की गई है, 8 लाख लोगों का आज पैसा स्वीकृत किया गया है, आज ही भुवनेश्वर से देश के पीएम हितग्राहियों के खाते में पैसा डालेंगे, 2 लाख आवास बनाकर तैयार किए गए हैं, पीएम मोदी के द्वारा उनके गृह प्रवेश भी कराया जाएगा,
कांग्रेस ने छीना गरीबों का आवास
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह द्वारा कहा गया कि आज देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन है, मैं पीएम की उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं, उनके द्वारा CM साय के चुनाव के समय वादा किया गया था, जिसे अब पूरा भी किया जा रहा है, रमन सिंह का कहना है कि देश में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा स्वच्छता की बात कही थी,
आज गांव गांव में शौचालय तैयार है, आज गांव गांव में घर बन गए, 10 साल में 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनाए गए, जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब गरीबों के आवास को छीना गया, इसलिए जनता के द्वारा विधानसभा के चुनाव में इसका जवाब दिया गया है,
इस पूरे कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया विष्णु देव के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, श्रम मंत्री लखनलाल देवगन, महिला विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और भी अलग-अलग विभाग के मंत्री मौजूद रहे.
यह भी पढ़े : CG News : कांग्रेसी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेवा के बीच झड़प
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..