मल्लिकार्जुन खड़गे : कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने लगाया मोदी सरकार पर 35 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप
मल्लिकार्जुन खड़गे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल को 100 दिन पूरे होगए हैं. ऐसे भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं. लड़के ने आरोप लगाए हैं कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर भारी टैक्स लगाकर लोगों से भारी लूट की है.
सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए खड़गे ने कहा खड़गे ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें 32.5 फीसदी तक कम हुई हैं लेकिन बीजेपी की ईंधन लूट जारी है. जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, वहां बीजेपी हारेगी. उन्होंने कहा कि इसमें कोई हैरानी नहीं है कि 10 सालों और 100 दिनों में मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाकर लोगों से 35 लाख करोड़ रुपये लूट लिए हैं.
सोमवार 16 अगस्त को कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया इस दौरान उन्होंने सरकार पर यह आरोप लगाए खड़के के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि रेल दुर्घटनाओं के लिए रेल मंत्रालय पर निशाना साधते हुए कहा कि 100 दिन में 38 ट्रेन दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 21 मौतें हुई हैं. मोदी सरकार के उपर लगाए गए कांग्रेस के इन आरोपों पर अब मोदी सरकार की तरफ से क्या जवाब आता है यह देखना काफी दिलचस्प होगा.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.