CG News : तहसील कर्मचारी की घूस में अजीबोगरीब मांग
CG News : छत्तीसगढ़ के रायपुर तहसील कार्यालय में WBN प्रभारी बुधराम सारंग के द्वारा घूस में कंप्यूटर का सीपीयू और प्रिंटर मांगा, और उसका वीडियो जो सामने व्यक्ति था उसने बना लिया, और अब यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है,
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि WBN प्रभारी ने पहले प्रिंटर की मांग की पीड़ित ने प्रिंटर देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसने कंप्यूटर का सीपीयू की डिमांड की जब पीड़ित के द्वारा इन दोनों मांग पूरी करने से मना कर दिया गया,
तब प्रभारी ने पीड़ित के चालान का आवेदन वापस कर दिया, इस मामले पर जब बुधराम सारंग से पूछताछ की गई, तो उनका कहना था कि मैं तो मजाक कर रहा था, WBN प्रभारी के द्वारा ऐसे लोगों से घुस की डिमांड की जा रही है, जो स्वयं ही शासन के खजाने में राजस्व जमा करने आते हैं,
WBN प्रभारी का कार्य
कई तरीकों से सरकारी खजाने में लगान जमा किया जाता है, WBN प्रभारी बैंक चालान को हस्ताक्षर करके उसे सत्यापित करते हैं, प्रभारी के सत्यापन के बिना यह तय नहीं होता है कि कौन सा चलन किस मद में जमा किया जाना है, चालान जमा करने के बाद चालान की मूल प्रति उसके पास होती है जिसको वह रजिस्टर में रखता है
वीडियो वायरल होने के बाद रायपुर कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह का कहना है कि आरोपित प्रभारी के खिलाफ जांच करने के निर्देश SDM को दे दिए गए हैं, ऐसे कृत पर सख्त कार्यवाही की जाएगी,
रायपुर के तहसील WBN के प्रभारी बुधराम सारंग का कहना है, कि मैंने दो दिन पहले बैंक से पैसे निकालकर कंप्यूटर खरीदा है, इसका बिल भी मेरे पास में है, मैं किसी से क्यों मंगुगा, ऐसा मजाक में बोल दिया था मैंने.
यह भी पढ़े : CG News : कलेक्टर का अचानक जिला अस्पताल में दौरा, दवाई की दुकान बंद पर नाराजगी
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..