CG News : कलेक्टर का अचानक जिला अस्पताल में दौरा, दवाई की दुकान बंद पर नाराजगी
CG News : कलेक्टर कान्फ्रेंस में प्रदेश के मुखिया विष्णो देव के द्वारा दी गई नसीहत का असर प्रदेश के कई अस्पतालों में देखने को मिल रहा है, गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के द्वारा बीती रात बिना किसी सूचना के अचानक ही जिला अस्पताल पहुंच गए,
इस दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया, और साथ ही मरीजों का हाल-चाल भी जाना, वहीं अस्पताल की दवा की दुकान बंद मिलने पर दीपक अग्रवाल ने अपनी नाराजगी जाहिर की,
मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने लगभग 1 घंटे तक जिला अस्पताल के विभिन्न वार्ड, स्टोर रूम, ड्रेसिंग कक्ष, ओटी एवं अस्पताल का निरीक्षण किया, और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया,
उनके द्वारा ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों से जिला अस्पताल में जो स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही थी, उसके बारे में जानकारी ली, साथ ही ड्यूटी चार्ट मांग कर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त की,
दीपक अग्रवाल ने कहा कि जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाए, जिससे यहां आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानियां न हो, कलेक्टर के द्वारा इमरजेंसी ड्यूटी चार्ट सामने लगाने का निर्देश दिया गया,
जिससे लोगों को आसानी से जानकारी मिल सके, इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल के पुरुष एवं महिला वार्डों में जाकर भरती मरीजों से उनका हाल-चाल जाना, साथ ही उनके साथ जो परिजन आए थे, उनसे इलाज की व्यवस्था एवं डॉक्टर की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की, इसके अलावा कलेक्टर ने उनके परिजनों से भरती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन के बारे में भी जानकारी ली,
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जन औषधि केंद्र और धनवंत्री मेडिकल स्टोर रात में बंद पाया, जिस पर कलेक्टर के द्वारा नाराजगी जताई गई, साथ ही स्टोर रूम में भी दवाए अवस्थित पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए व्यवस्थित करने के निर्देश दिए,
यह भी पढ़े : CG News : दुनिया के भयानक रेगिस्तान में भिलाई के इंजीनियर की भूख प्यास से मौत
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..