CG News : छतीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा स्वाइन फ्लू
CG News : छत्तीसगढ़ में स्वाइंग फ्लू तेजी से फैलता नज़र आ रहा है, हर दिन लगभग 10 से 12 मरीज इसके संपर्क मे आ रहे है, इसी के चलते स्वास्थ विभाग ने अस्पतालो में जांच और इलाज की पूरी व्यवस्था रखने के आदेश दिए है, विभाग ने लोगो से सतर्क रहने की अपील भी की है,
वही भीड़ में न जाने, मास्क लगाने और लक्षण नज़र आने पर तुरंत अस्पताल जाने को कहा गया है, इस बीमारी में महीने भर में कुल 18 लोगो की मौत हुई है, वही 300 से अधीक मरीज इसकी चपेट में आ चुके है,
सबसे अधीक केस बिलासपुर से
बिलासपुर में अब तक 8 लोगो की मौत हुई है, जबकि 108 मरीज मिल चुके है इसी के साथ रायपुर मे भी 85 मरीज मिल चुके है,. दुर्ग, बीजापुर, धमतरी समेत प्रदेशभर में मरीज मिल रहे है,
फिलहाल 112 मरीजो का अस्पताल में इलाज जारी है वही 13 मरीज का आइसोलेशन में इलाज चल रहा है, रायपुर में पहला मरीज जुलाई के पहले सप्ताह में आया था,
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो का कहना है की किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है,
एसे फैलता है स्वाइंग फ्लू
स्वाइन फ्लू एक पीड़ित व्यक्ति के खासने या छिकने से दुसरे व्यक्ति को हो सकता है, इसीलिए मरीजो को भर्ती करने के लिए आइसोलेशन वार्ड की ज़रूरत पड़ती है,
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर के अस्पतालों और मेडिकल विभागों में आइसोलेशन वार्ड तैयार किये है.
स्वाइन फ्लू के लक्षण
इसके लक्षण सामान्य फ्लू के लक्षण के सामान ही होते है, जैसे बुखार, खासी, गले में खराश, सर दर्द, शरीर दर्द, ठण्ड लगना और थकान होना. कुछ लोगो में दस्त और उलटी के भी लक्षण देखने को मिलते है.
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..