CG Politics : छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दामों को लेकर सियासत गरमाई
CG Politics : छत्तीसगढ़ में सीमेंट के बढ़ते दाम अब राजनेताओं के लिए सियासत का मुद्दा बन रहे है, इसको लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है,
और कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि 11 सितंबर को पूरे राज्य में इस समस्या के संबंध में प्रेस वार्ता की जाएगी, और 12 सितंबर को सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है, प्रदर्शन में सीमेंट की बढती हुई कीमतों को वापस काम करने की मांग की जाएगी,
दीपक बैज ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि साय सरकार की मंत्री व विधायक ही इस चीज से खुश नहीं है, कांग्रेस के मुद्दों का साय सरकार के मंत्री विधायक लगातार समर्थन कर रहे हैं,
दूसरी तरफ साय सरकार का दावा है कि लाखों लोगों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्राप्त हुई है और लोगों का कहना है कि उन्हें लूटने का काम चल रहा है, प्रदेश में सीमेंट के लिए रॉ मटेरियल की कमी नहीं है बावजूद उसके दामों में इतना इजाफाक क्यों?
प्रदेश स्तर पर बड़ा प्रदर्शन
प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में बिजली का उत्पादन हो रहा है, फिर भी ₹50 सरकार ने किस वजह से पढ़ाया है, इसका जवाब सरकार को देना चाहिए, दीपक बैज का कहना है कि गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास बनाना अब पहुंच से काफी दूर हो गया है,
इसलिए प्रदेश की सरकार सीमेंट का दाम बढ़ाकर आम लोगों को लूटने का प्रयास कर रही है, सीमेंट गिट्टी रेट और सरिया के दामों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, इन्हीं सारे मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से प्रदेश स्तर पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.
यह भी पढ़े : Bihar News : यूट्यूब से देख कर दिया ऑपरेशन, फिर जो हुआ जानिए
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..