CG News : शोरूम की छत काटकर चोरों ने अंदर से साफ किए रुपए
CG News : छत्तीसगढ़ की राजधानी शहर में चोरों और लूट की वारदात लगातार बढ़ती देखी जा रही है, आए दिन राह चलते लोगों से लूट की घटना होती है, या फिर बंद दुकानों में चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं, यहां तक की मकान में भी दिनदहाड़े घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता हैं,
ताजा मामले में अभनपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जहा ऑटोमोबाइल शोरूम की छत को चोरो ने काटा और फिर उसके बाद शोरूम के भीतर घुस गए और वह से 55000 नगद और मोबाइल पार कर दिए,
शोरूम के संचालक का नाम अनुकूल भंडारी है जिसके द्वारा पुलिस को बताया गया की शोरूम के मैनेजर शैलेंद्र पांडे 8:00 बजे शोरूम को बंद करके अपने घर चला गया था, दूसरे दिन शोरुम खोला तो देखा कि कैश काउंटर का दरवाजा क्षतिग्रस्त हुआ है,
शोरूम के टावर के कोने में सीट मुड़ी हुई है, जिसके बाद शैलेंद्र ने इसकी जानकारी फोन के माध्यम से शोरूम संचालक को दी, फिर दुकान के अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे 55000 और जो मोबाइल थे वह गायब है,
वासवानी कंपनी सिलतरा के संचालक के द्वारा बताया गया कि उसके कर्मचारि पर उसे शक है, और वह कर्मचारी के ऊपर चोरी का इल्जाम लगा रहा है, सत्यम नगर फिरदा निवासी शल साहू ने पुलिस को बताया कि वह वासवानी कंपनी सिलतरा में श्रेयांश कांट्रेक्टर के अधीन सुपरवाइजर के जगह पर काम करता है,
श्रेयांश ठेकेदार के संचालक के द्वारा शिव कैलाश धुर्वे को 18000 रुपए की मासिक वेतन पर पोकलेन मशीन संचालित करने पर रखा गया था, उसने 17 दिनों तक वासवानी कंपनी सिलतरा में पोकलेन मशीन चलायी,
इसी दौरान पोकलेन के चालक ने चेन मशीन का डिस्प्लेम, मीटर, और चाबी समेत कई चीजों को बिना किसी सूचना के वहां से चोरी कर लिया, जब शिव कैलाश धुर्वे से संपर्क किया गया तो उसने सामान का पैसा मांगा और उसने बताया पैसा ना देने पर चोरी करना बताया है.
यह भी पढ़े : Jabalpur Train Hadsa : मध्य प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा ,ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..