हरियाणा विधानसभा चुनाव : विनेश और बजरंग कांग्रेस में शामिल, उम्मीदवारों की सूची में भी नाम
हरियाणा विधानसभा चुनाव : हरियाणा विधान चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है और तरह-तरह के राजनैतिक दाव–पेंच खेल रही है जिससे इस विधानसभा चुनाव में वे अपनी जीत सुनिश्चित कर सके.
हरियाणा में इसी राजनैतिक माहौल के बीच चुनाव से कुछ ही दिन पहले महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हों गए हैं, बता दे कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही दोनों कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हैं परंतु आज 6 सितंबर दिन शुक्रवार को दोनों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूं. कांग्रेस का बहुत-बहुत धनयवाद. बुरे वक्त में पता लगता है कि अपना कौन है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं आज बहुत प्राउड फील कर रही हूं कि एक ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के लिए सड़क से संसद तक लड़नेको तैयार है.’
इसी के साथ आज कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिसमें विनेश फोगाट का नाम भी शामिल है मिली जानकारी के अनुसार विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया गया है, बता दे हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होने हैं.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.