CG News : आदिवासी छात्राए अधीक्षिका के खिलाफ सड़कों पर उतरी
CG News : आज शिक्षक दिवस है और पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है वही टीचर डे के दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी के आदिवासी छात्रावास की छात्राओं का गुस्सा भड़क गया,
आदिवासी छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने आज काली बाड़ी चौक पर हॉस्टल की अधीक्षिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करके अपना विरोध जाहिर किया है, प्रदर्शन कर रही छात्राओं के द्वारा प्रदर्शन के माध्यम से छात्रावास की अधीक्षिका के खिलाफ कड़ी नाराजगी और विरोध जाहिर किया जन रहा है,
प्रदर्शन में लगभग 300 के करीब छात्राएं शामिल हुई है, जिनमें से बड़ी संख्या में एसटी एससी वर्ग की छात्राएं है, छात्राओं के हाथों में देखा जा सकता है की तख्ती और बैनर है, जिस पर उनकी मांग और उनके नारे साफ-साफ लिखे हुए हैं,
प्रदर्शन कर रही छात्रों का आरोप है की अधीक्षिका द्वारा उनकी समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से नही लिया जाता और नाही उनका निराकरण किया जाता है, इसके अलावा छात्रावास में छात्राओं ने बेहतर सुविधा की माग उठाई है,
प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने मीडिया से राब्ता होते हुए बताया कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह भविष्य में और बड़ा प्रदर्शन कर सकती है.
यह भी पढ़े ; CG News : 2 दिन के अंदर लाखो सदस्य भाजपा से जुड़े
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..