CG Fraud : गूगल पर रिव्यू देने के नाम पर महिला के साथ 29 लाख ठगी
CG Fraud : छत्तीसगढ़ की राजधानी में 29,50,000 की एक ऑनलाइन ठगी को अंजाम देने का मामला सामने आया है, इसमें जो आरोपी है, उसने गूगल पर रिव्यू देने के बदले में कमाई का झासा दिया था, और उसके झांसे में महिला आ गई, आरोपी नरेंद्र हिम्मत भाई कुंडलिया जिसकी उम्र 31 वर्ष की है. और यह गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है, उसने छत्तीसगढ़ की रायपुर निवासी श्वेता मेहरा से 30 लख रुपए की ठगी को अंजाम दिया था,
पीड़िता ने विधानसभा थाने में पूरे मामले के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी, साइबर रेंज थाने को इसकी जांच दी गई थी, पुलिस के द्वारा आरोपी का जप्त बैंक खाता निष्क्रिय मिला, जिससे यह पता चला कि उसके विरुद्ध देश के अलग-अलग राज्यों में लगभग 48 से भी अधिक केस अलग-अलग थानों में दर्ज है, अलग-अलग मामलों में कई राज्यों में पुलिस ने आरोपी के 500 से अधिक यूपीआई आईडी और बैंक अकाउंट को होल्ड किया है,
इसकी अतिरिक्त घटनाक्रम में प्रयुक्त मोबाइल सिम कार्ड बैंक खाता भी जप्त किया गया है, पुलिस के द्वारा बताया गया कि आरोपी ने कुछ दिनों पहले 74 लख रुपए का एक नया घर खरीदा था, रायपुर पुलिस ने घर से जुड़े दस्तावेज जप्त कर उसे कब्जे में लिया है, पुलिस ठगी में शामिल अन्य आरोपियों का भी पता लगा रही है,
ऐसे दिया ठगी को अंजाम
आरोपी के द्वारा महिला को व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा गया, और उसे बताया गया कि ग्रुप में भेजे गए गूगल लिंक को क्लिक करके खुलने वाले वेब पेज पर अपना रिव्यू जरूर दें, रिव्यू के बदले पैसे दिए जाएंगे,
महिला द्वारा टास्क पूरा करने पर झांसा देने के लिए कुछ रुपए की राशि महिला के खाते पर भेज दी गई, फिर उसको इकोनामिक टास्क दिया गया, इसके लिए महिला से रुपए की मांग की गई, टास्क पूरा नहीं होने की बात कह कर रिकवरी टास्क के बहाने 29 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई.
यह भी पढ़े : CG News : तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से गिरा
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..