CG Fraud : मंत्रालय में पहुच है पटवारी की नौकरी लगवा दूंगा
CG Fraud : छत्तीसगढ़ में पटवारी के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर ₹500000 की ठगी को अंजाम दिया गया है, पुलिस के द्वारा इस मामले के आरोपी जुगल किशोर साहू को रायपुर के जवाहर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है, यह मामला चंपा थाना क्षेत्र के बेलदार पर का है,
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलदारा पारा निवासी इसाक मसीह ने 28 अगस्त 2024 को चांपा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, इस शिकायत में उनके बेटे शशांक मसीह की मुलाकात आरोपी जुगल किशोर से रेलवे स्टेशन पर हुई थी,
मंत्रालय में अच्छी पहचान का झांसा
इस सफर के दौरान जुगल किशोर ने बताया कि उसकी मंत्रालय में जो अधिकारी हैं वहां काफी अच्छी पहचान है, और वह उसकी नौकरी पटवारी के पद पर लगवा देगा, उसने शशांक को पटवारी की नौकरी दिलाने के लिए ₹500000 की मांग की,
पहले ढाई लाख रुपए पटवारी के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर एडवांस मांगा था, जबकि बची हुई राशि काम पूरा होने के बाद देने का वादा किया गया था,
जालसाजी को रायपुर से पकड़ा
शशांक ने पटवारी की नौकरी के लिए फॉर्म भरने के बाद जुगल किशोर को तै राशी ढाई लाख रुपये अदा कर दी, हालांकि जब नौकरी नहीं मिली तो इसाक मसीह ने इस पूरे संबंध में छापा थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई,
पुलिस को सूचना मिली की जुगल किशोर रायपुर सेजबहार इलाके पर छुपा बैठा है, पुलिस ने उसे वही से गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की, जहां उसने इस पूरे अपराध को स्वीकार लिया, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है,
यह भी पढ़े : CG Railway : त्योहार के सीजन में रेल यात्रियों के लिए बड़ा झटका
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..