CG News : मुठभेड़ में 18 लाख की इनामी तीन नक्सली महिला ढेर
CG News : अबूझमाड़ इलाके में 29 अगस्त को नक्सलियों के साथ जवानों की हुई मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों को आर्मी के द्वारा ढेर कर दिया गया, बताया जा रहा है कि इन तीनों महिला नक्सलियों पर 18 लख रुपए का इनाम था,
अबूझमाड़ इलाके में 72 घंटे तक ऑपरेशन के बाद शुक्रवार की देर शाम सुरक्षा बल के जवान जिला मुख्यालय वापस आ गए, मुख्यालय लौट के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने मृत महिला नक्सलियों की सिनाख्ती की,
27 अगस्त को जिला नारायणपुर से नारायणपुर कांकेर सीमावर्ती इलाकों में उत्तर बस्तर डिवीजन एवं कंपनी नंबर पांच के बड़े कैडर में नक्सलियों के होने की सूचना पर सुरक्षा बल रवाना हुआ था,
इस अभियान के दौरान 29 अगस्त को सुबह 8:00 बजे से उत्तर बस्तर डिवीजन के इलाके नारायणपुर कांकेर के सीमा के इलाके में जंगल में नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच में जबरदस्त फायरिंग हुई,
इस दौरान अलग-अलग जगह पर कुल तीन महिला मरी गयी, सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली सहित 303 राइफल(1), 315 राइफल(2) बिजिएल लांचर एक, एक भरथल बंदूक के साथ में बड़ी संख्या में विस्फोटक पदार्थ सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया,
एक महिला आठ लाख की इनामी थी
मुख्यालय पर तीनों महिलाओं की सेनापति के बाद लक्ष्मी निवासी मलकानगिरी जिला ओड़ीसा PLGA कंपनी नंबर 5सदस्य थी इसके ऊपर 8 लाख रुपए का इनाम था,
सविता निवासी मोहला प्रतापपुर एरिया कमेटी की सदस्य थी इसके ऊपर ₹5 लाख का इनाम था, शांता निवासी जिला बीजापुर प्रतापपुर एरिया कमेटी सदस्य इस नक्सली महिला के ऊपर भी 5 लाख रुपए का इनाम था,
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..