CG News : ग्रामीण अर्थव्यवस्था में छत्तीसगढ़ ने पकड़ी रफ्तार
CG News : धान के कटोरा छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अब रफ्तार पकड़ ली है, प्रति एकड़ 21 क्विंटल की 3100 रुपए की दर से खरीदी जाने वाली धन किसानों को मालामाल कर रही है, राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के 12 लाख से अधिक किसानों को लगभग चार करोड रुपए का भुगतान धान के बोनस के तौर पर किया जा रहा है,
इस बात का अंदाजा इसी तरीके से लगाया जा सकता है, कि जुलाई महीने में पूरे देश भर में ट्रैक्टर की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई या गिरावट लगभग 12 फीसदी की थी, मगर वही पूरे देश से अलग छत्तीसगढ़ में ट्रैक्टर की बिक्री पिछले बाहर की तुलना में इस बार आधिक हुई, छत्तीसगढ़ में ट्रैक्टर की बिक्री में 47.3 फीसदी का इजाफा देखा गया,
इसके साथ ही जुलाई महीने में देश भर में वाहनों की बिक्री में कल 13 फ़ीसदी की बढोतरी देखने को मिली, वही छत्तीसगढ़ प्रदेश में वाहनों की बिक्री में भी काफी उछाल देखने को मिला, यहां पर लगभग 36 फ़ीसदी के करीब इजाफा दर्ज कियां, इस वर्ष 7 महीने में ही प्रदेश में कुल 3.40 लाख वाहन की बिक्री अब तक पूर्ण हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में 5,50,000 वहन की बिक्री हुई थी,
त्योहारी सीजन के लिए पहले से तैयारी
इतनी जबरदस्त बिक्री को देखते हुए गाड़ी एजेंसी के द्वारा वत्योहारी सीजन के लिए अभी से ही गाड़ियों का स्टॉक मंगवाया जा रहा है, ऑटोमोबाइल कारोबारीयो का यह कहना है, की त्यौहार के सीजन में ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो,
और उन्हें यह न सुनना पड़े की गाड़ी स्टॉक में नहीं है, जिस वजह से हम स्टॉक में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रख रहे, और पहले से ही गाडियों के स्टोक मनवाया जा रहा.
यह भी पढ़े : CG News : 2 दिन बाद जमकर बरसेंगे बादल मिलेगी गर्मी से राहत
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..