CG News : 2 दिन बाद जमकर बरसेंगे बादल मिलेगी गर्मी से राहत
CG News : छत्तीसगढ़ में 2 दिन के बाद से फिर से मौसम बदलने वाला है, 29 अगस्त को पूर्वी मध्य और उससे सटे हुए उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की असर दिख रहे हैं, इस असर से मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में काफी तीव्र गति से वर्षा होने की संभावना है,
आपको बता दे कि यह सिस्टम 29 अगस्त से 1 सितंबर तक छत्तीसगढ़ के मध्य और उत्तरी इलाकों में सक्रिय रहेगा, मंगलवार और बुधवार को मध्य एवं दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां कम रहने की संभावना है, सोमवार को अनेक स्थानों में हल्की-हल्की बारिश दर्ज की गई थी,
सबसे तेज बरसात सुकमा में
आपको बता दे कि सुकमा में 100 मिली मीटर बरसात दर्ज की गई है, यहाँ प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 33.6 डिग्री सुकमा में तथा सबसे कम तापमान 20.3 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया है,
कई जिलों में बारिश की स्थिति
छत्तीसगढ़ के सुकमा में 100MM वर्षा दर्ज हुई, ऊसुर गांगालूर, भूतिया, और बीजापुर में 40 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, छिंदवाड़ा भैंसमा, बालौदा, भोपालपटनम, सीपत चंद्रपुर तोंग्पाल में 30 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है,
तो वही तमनार, बिलासपुर, रायगढ़, सकरी, करतला, बेलगहना में 20 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.
यह भी पढ़े : CG RAILWAY : चलती माल गाड़ी से अलग हुई बोगी बड़ा हादसा टला
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..