CG RAILWAY : चलती माल गाड़ी से अलग हुई बोगी बड़ा हादसा टला
CG RAILWAY : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोहबा बाजार के पास सोमवार को एक बड़ी घटना होते-होते टल गई,इस समय चलती मालगाड़ी की एक बोगी अचानक ट्रेन से अलग हो गई,
जिस वजह से अफरा तफरी का माहौल बन गया, इस घटना के घटित होने के तुरंत बाद ही रेलवे कर्मचारी और अधिकारियों की तत्परता से यहा बड़ा हादसा होने से टल गया,
घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई जिन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए मालगाड़ी की बोगी को मरम्मत के लिए दोबारा से ट्रेन में लगा दिया, इसके बाद मालगाड़ी सुरक्षित रूप से अपने स्थान के लिए रवाना हो गई,
यह घटना उस समय हुई जब मालगाड़ी रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी, तभी अचानक मालगाड़ी की एक बोगी ट्रेन से अलग हो गई, जिससे ट्रैक पर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, गनीमत यह रही कि उस दौरान कोई अन्य ट्रेन उसे ट्रैक पर नहीं आ रही थी, वरना एक बड़ी दुर्घटना हम सबके सामने होती,
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के संबंध में जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके, इस समय ट्रैक पर यातायात सामान कर दिया गया है, और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.
यह भी पढ़े : CG News : रेल मंडल कर्मचारी को मिलेगा यूनिफाइड पेंशन का लाभ
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..