CG News : छत्तीसगढ़ में योगी वाला एक्शन संपत्ति होगी जप्त
CG News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के नया रायपुर स्थित दफ्तर का शनिवार को वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया, इस अवसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की तस्करी का नेटवर्क निस्ते नाबूद करने के लिए कानूनी दायरे में रहकर ड्रग फेडरल की प्रॉपर्टी को जप्त किया जाए,
इसके विवेचना अधिकारी को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है, तस्करी में खेल से अर्जित किया गया धन, आतंकवाद, नक्सलवाद, यह सब देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रहा है, ड्रग्स ने न सिर्फ देश के युवाओं को बर्बाद किया है बल्कि देश में सुरक्षा को भी कमजोर किया है,
तस्करी करने वाले रैकेट की जांच साइंटिफिक तरीके से की जानी चाहिए साथ ही इस पर सख्त रोक लगाई जानी चाहिए, इसके पीछे काम करने वाले रैकेट तक पहुंचने ज्यादा जरुरी है, जिसके लिए नशे की एक पुलिया के साथ पकड़े गए आरोपी के जरिए पता करना होगा कि आखिर यह कहां से आया, और इसके पीछे कौन से लोग हैं,
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कहना है, कि इसका उपयोग करने वाले व्यक्ति तक इसे पहुंचने वाला कारोबारी ज्यादा बड़ा गुनहगार है, इस खेल को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है,
गृहमंत्री शाह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 4.98 फीसदी लोग गांजा पीते हैं, यह राष्ट्रीय औसत से 2.83 फीसदी से भी अधिक है, एनसीबी का दफ्तर खुलने से तस्करी की घटनाएं और कॉरिडोर पर रोक लगाने के साथ ही इसके सिंडिकेट तक पहुंचने में सहायता मिलेगी,
गृह मंत्री ने कहा मोदी सरकार के द्वारा हर राज्य में नारकोटिक्स के दफ्तर खोलने के कार्य किये जा रहा है.
यह भी पढ़े : CG News : जल भराव की स्थिति पर तुरंत यहां कॉल करें
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..