CG News : तीन सदस्यों के भरोसे पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
CG News : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का कामकाज कार्यकारी अध्यक्ष और दो सदस्यों के भरोसे ही अब चलता नजर आ रहा है, सेटअप के अनुसार सीजीपीएससी में अध्यक्ष समेत पांच सदस्यों का होना नियम के हिसाब से है,
मगर अभी यहां पर कार्यकारी अध्यक्ष समेत तीन सदस्य ही कार्यरत है, ऐसे में सीजीपीएससी पूर्ण सदस्य कब होगा प्रश्न उठाना लाजमी है, पिछली कांग्रेस की सरकार के द्वारा सीजीपीएससी 2021 और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2019 में घोटाले की जांच सीबीआई के द्वारा चल रही है,
पूर्व अध्यक्ष रमन सिंह सोनवानी सचिव जीवन किशोर ध्रुव समेत अधिकारी भी इस मामले में संदेह के घेरे में है, परीक्षा की प्रक्रिया में अध्यक्ष सहित सदस्यों की भी अहम भूमिका रहती है, सीबीआई के द्वारा जांच लगातार चल रही है,
मगर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नियुक्त हुए सदस्य सहायक परीक्षा नियंत्रक व अन्य अधिकारी अपने अपने स्थान में जस के तस डटे हुए हैं, राज्य के सरकार के द्वारा अभी भी पीएससी के रिक्त पद पर एक अध्यक्ष और दो सदस्यों की पूर्ति के लिए कोई भी प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की है,
पहले भी बुरा हाल
सीजीपीएससी का गठन वर्ष 2001-2002 में हुआ था, पीएससी एक्ट के मुताबिक अध्यक्ष समेत पांच सदस्यों का गठन होता है, जिनके द्वारा यहां कार्य किया जाता है, मगर बीते कुछ वर्षों में यहाँ पूर्ण सदस्य कभी नहीं हो पाया, इस आयोग में हमेशा दो या फिर तीन सदस्य के स्थान निरंतर खाली बन रहे.
यह भी पढ़े : CG News : बिलासपुर के चार कोचिंग सेंटर लाइब्रेरी सील
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..