Shikhar Dhawan Retirement : भारतीय टीम के गब्बर ने क्रिकेट को
कहा अलविदा
Shikhar Dhawan Retirement : भारतीय क्रिकेट टीम में गब्बर नाम से मशहूर भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर भावुक वीडियो साझा करते हुए यह जानकारी अपने प्रशंसकों को दी. उन्होंने अपने इस वीडियो में गुरुओं और बीसीसीआई को धन्यवाद् कहा. बता दें शिखर धवन लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिर मैच 10 दिसंबर 2022 को बंग्लादेश के खिलाफ खेला था.
शिखर धवन ने वर्ष 2010 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. टीम इंडिया के गब्बर ने वर्ष 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में पांच मैचों में 363 रन बना अलग ही कीर्तिमान बनाया जिसे आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ सका. चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक के इतिहास में शिखर धवन ने 701 रन बनाए हैं को की किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन है. शिखर धवन के शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी द्वारा उन्हें गोल्डन बैट का पुरस्कार भी मिल चुका है. शिखर धवन को लोग मिस्टर आईसीसी,गब्बर,जट जी जैसे नाम से जानते हैं.
जब रोहित शर्मा और शिखर धवन भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते थे तब उस दृश्य का नजारा ही अलग हुआ करता था. दोनों की सलामी जोड़ी ने बहुत सारे कीर्तिमान बनाए हैं.
वर्तमान में शिखर धवन आईपीएल में पंजाब टीम के कप्तान भी हैं, शिखर धवन आईपीएल खेलेंगे या नहीं इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है क्योंकि उन्होंने साझा किए अपने वीडियो में आईपीएल का जिक्र नहीं किया. शिखर धवन के अचानक रिटायरमेंट के ऐलान से उनके प्रशंसक हैरान हैं.
धवन ने जैसे ही सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट का ऐलान किया तैसे ही सोशल मीडिया पर लोग उनके रिटायरमेंट का दुख जाहिर करने लगे. शनिवार 24 अगस्त 2024 के बाद से भारतीय टीम के गब्बर और मिस्टर आईसीसी शिखर धवन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखेंगे.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.