CG Train : 20 दिनों तक बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस बंद
CG Train : बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस जिसके गाड़ी का नंबर 18236 है, वह ट्रेन 24 अगस्त से 20 दिनों तक के लिए रद्द रहेगी, दरअसल उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य प्रारंभ है,
24 अगस्त से 5 सितंबर तक यह कार्य किया जाएगा, इसके बाद 26 अगस्त से 9 सितंबर तक पश्चिम मध्य रेल जबलपुर रेल मंडल के कटनी मुड़वारा बीना रेलवे स्टेशन के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य होगा जिसके कारण भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस 20 दिनों तक के लिए रद्द रहेगी,
वही 26 अगस्त से इस ट्रेन की सुविधा भोपाल से भी बंद हो जाएगी, 27 अगस्त से यात्रियों की परेशानी भी बढ़ाने वाली है, अलग-अलग तिथि में इन दोनों रेल सम्बंधित कार्यों के कारण लगभग 46 ट्रेनों को अलग-अलग समय में रद्द किया गया है,
इसकी जानकारी पहले से ही लोगों को दी जा चुकी है, हालांकि इससे यात्रियों को एक बार ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा,
आपको बता दे कि यह निर्णय पहली बार हुआ है, कि दोनों जोन ने एक ही दिनांक में कार्य को पूरा करने का निर्णय लिया है, यदि कार्य अलग-अलग होते तो ट्रेन दो चरणों में बंद होती,
जिसके चलते यात्रियों को जो अभी दिक्कत हो रही है, उससे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता, भोपाल एक्सप्रेस के अलावा 24 अगस्त को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20991 उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन को भी रद्द किया गया है,
इसके चलते 24 अगस्त यानी कि आज 18109-18110 टाटानगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस तथा 18113-18114 टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस भी बंद रहेगी.
यह भी पढ़े : CG Swaine Flu : छत्तीसगढ़ में अधिक संख्या में मिल रहे स्वाइन फ्लू के मरीज
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..