CG News : बंद का दिखा असर छत्तीसगढ़ में स्कूलों में छुट्टी लोग परेशान
CG News : अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त यानी कि आज भारत बैंड का आवाहन किया गया है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ के अधिकतर स्कूल में छुट्टी है, आपको बता दे कि बसपा और राजद जैसी पार्टियों ने भी इस बंद आवाहन का समर्थन किया है,
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति और जनजाति को दिए जाने वाले आरक्षण के कोटे के अंदर कोटे के प्रावधान को लेकर एक निर्णय सुनाया था, और क्रीमी लेयर लागू करने को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला विशेष रूप से एसटीएससी वर्ग कर रहा है, विरोध में आदिवासी समाज ने आज भारत बंद किया,इस्सी कड़ी में छत्तीसगढ़ बंद का भी आवाहन किया गया है,
कई निजी स्कूलों में छुट्टी
छत्तीसगढ़ में भारत बंद का बड़ा असर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग, रायपुर, समेत कई जिलो में प्राईवेट स्कूलों में छुट्टी दे दी गई, इतना ही नहीं क्षेत्रो में SC ST वर्ग का प्रभाव है, उन इलाकों के स्कूलो को बैंड कर दिया गया,
12 घंटे तक बंद रहेगा छत्तीसगढ़
भारत बंद के विरोध में छत्तीसगढ़ करीब 12 घंटे तक के लिए बंद रहेगा, आदिवासी समाज ने सभी वर्ग से छत्तीसगढ़ बंद में सहयोग करने की अपील की है, साथ ही आज सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपने अपने दुकान बंद करने की भी अपील आदिवासी समाज के द्वारा की गई,
भारत बंद के दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हो सकती है, भारत बैंड के दौरान आपातकालीन सेवाओं में किसी भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा, अस्पताल, एंबुलेंस, बैंक, और सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे,
यह भी पढ़े : CG Crime : युवक की गोली मारकर हत्या कार में बंद मिला शव
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..