CG News : ऑनलाइन गेम के जाल में फंसा युवक लगाई फांसी
CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऑनलाइन गेम के जाल में युवक फास गया और इस कदर फसा कि उसने खुद को फांसी लगा ली, बिलासपुर में मंगला के संकट मोचन वाटिका कॉलोनी के रहने वाला युवक ऑनलाइन गेम से करीब ₹21000 हार गया और
इसको ऑनलाइन गेम को चुका नहीं पा रहा था, गेम के द्वारा युवक पर काफी ज्यादा दबाव बनाया जा रहा था, इसके दबाव के चलते युवक ने आत्मघाती फैसला लिया, और अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, परिवार वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची औए अब जाँच में उठ गई
पुलिस के द्वारा प्राथमिक जाँच में यह बात सामने निकल के आ रही है कि युवक अपने मोबाइल में जो गेम खेल रहा था उसमें वह पैसे हार गया था, और गेम की तरफ से युवक के ऊपर काफी दबाव बनाया जा रहा था, की पैसे जमा करो, मगर उसके पास पैसा नहीं था की वह गेम को पैसा चूका सके,
बीजेपी 1 सितंबर से चलाएगी सदस्यता अभियान,अमित शाह बोले पार्टी की विचारधारा को कोने-कोने में पहुंचाएं
जिस कारण उसने ऐसा फैसला लिया, और खुद को फंसी लगा ली, पुलिस के द्वारा युवक का मोबाइल जप्त कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है,
सिविल लाइन टी प्रदीप आर्य ने बताया की मंगला चौक के संकट मोचन वाटिका कॉलोनी का रहने वाला अमितेश चौबे जिसके आयु 21 वर्ष की थी, उसके द्वारा शनिवार की रात को अपने ही घर में फांसी लगाकर जान देदी, कमरे में जब युवक को फांसी पर लटका देखा तो जल्दबाजी में फंदे को काटकर अमितेश को अस्पताल लेकर पहुचे,
जहा अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा अमितेश को मृत घोषित कर दिया गया, रात को ही इसकी सूचना पुलिस थाने को दी गई जिस पर पुलिस के द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया,
पुलिस के द्वारा परिवार और अमितेश के दोस्तों से पूछताछ की गई, जिसमें यह सामने आ रहा है कि अमितेश मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता था,
अमितेश इस गेम में ₹21000 हार गया था, उसके ऊपर पैसा जमा करने का बढ़ता जा रहा था, आशंका है की इसी कारन से युवान ने यह कदम उठाया है.
यह भी पढ़े : CG News : दुकान के बाहर जीएसटी नंबर लगाना अनिवार्य नहीं तो…
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..