CG Crime : मां बाप बने हैवान बेटे को मौत के घाट उतारा
CG Crime : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसके बाद से ही पूरे जिले में सनसनी फैल गई है, इस घटना में मां-बाप के द्वारा जो कृत किया गया है उसके बारे में तो उन्होंने कभी खुद भी नहीं सोचा होगा,
मां बाप ने अपने जिगर के टुकड़े को खुद अपने हाथों से मौत के घाट उतार दिया, आपको बता दे की यह चौका देने वाला घटनाक्रम 14 अगस्त का है, जब अभय शील का सड़क किनारे कटा गला और दोनों हाथ कटा मिला उसके बाद से ही पुर जिले में सनसनी फैल गयी,
तीन दिन में खुला राज
पुलिस के द्वारा इस सनसनीखेज को तीन दिन के भीतर ही सुलझा कर रख दिया, जांच के दौरान पुलिस को यह पता चला की हत्या के पीछे कोई दुश्मन नहीं बल्कि युवक के माता-पिता के द्वारा ही यह निर्मम हत्या की गई है, कांकेर पुलिस के द्वारा इस हत्याकांड में सनलिप्त माता और पिता को गिरफ्तार कर लिया गया,
नशे का आदी था बेटा
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के द्वारा यह बताया गया कि आरोपी माता पिता अपने एकलौते बेटे अभय के साथ रहा करते थे, और अभय नशे का आदी था, वह नसे के लिए गांजा, सॉल्यूशन, बोनफिक्स जैसे मादक पदार्थों का सेवन किया करता था,
नशे की आदत के वजह से अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी भी करने लगा था, अभय की वजह से कई बार समाज के सामने माता-पिता को शर्मिंदा भी होना पड़ता था,
इतना नहीं नहीं जो भी सामान चोरी किया करता था, उसे घर ले आया करता था जिससे पूरे समाज में माता-पिता की बदनामी हो रही थी,
आदत इतनी खराब हो चुकी थी, कि वह अपने माता-पिता को गली दिया करता था, और उनके साथ मारपीट किया करता था, माता-पिता के द्वारा अपने इकलौते बेटे को सुधारने का काफी प्रयास किया गया, मगर सारे प्रयास विफल साबित हुए,
अंतिम विवाद 14 अगस्त
14 अगस्त की रात अभय रोज की तरह नशा करके अपने घर आया, और माता-पिता से झगड़ा करने लगा और कुछ ही देर में झगड़ा काफी ज्यादा बढ़ गया, अभय की आदतों से त्रस्त जाकर माता-पिता ने मिलकर उसकी हत्या करने का निर्णय लिया,
और उसे खौफनाक तरीके से पहले उसका गला कटा और उसके बात उसका दोनों हाँथ काट दिया और शव को सड़क के किनारे ले जाकर फेक दिया.
यह भी पढ़े : CG Crime : खिलौने को लेकर हुआ झगड़ा पिता ने लेली बेटी जान
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..