CG News : अलग अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेशन में हुई अनहोनी
CG News : हर व्यक्ति खास तरीके से अपना जन्मदिन इंजॉय करना चाहता है, ताकि उसे अपना जन्मदिन हमेशा उन यादों के साथ याद रहे, छत्तीसगढ़ जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को कुछ अलग ही अंदाज में अपने सीनियर का बर्थडे सेलिब्रेशन करना था और उनके द्वारा बर्थडे सेलिब्रेशन करा भी गया मगर बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान उनके साथ जो अनहोनी हुई उसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था,
दरअसल स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर मनोज किशोरी का बर्थडे पार्टी बनाने खंडीघाट सभी स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे हुए थे, यही खंडीघाट नदी के बीच धार में स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर मनोज जी अपना केक काट रहे थे इस दौरान पानी की तेज धार वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी पप्रतिक चुरेंद्र को नदी में बहा ले गई, और बच्चे अन्य 14 साथी किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले,
केक काटने के दरमियान हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी 15 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज का जन्मदिन मनाने के लिए जिले के खंडीघाट पहुंचे हुए थे, केक काटने के लिए नदी के बीच में एक मंडप तैयार किया गया था, और मनोज सिंह के द्वारा केक काटने वक्त स्वास्थ्य कर्मी प्रतीक फोटो खींच रहा था, और कुछ देर में ही वह नदी में नहाने लगा और उसके बाद वह बाकी लोगों की नजरों से ओझल हो गया, आसपास खोजने पर प्रतीक नहीं मिला,
कड़ी मशक्कत मगर कोई सुराग नहीं
नदी में बह जाने के शक पर बीएमओ ने पुलिस थाना लोहतर को इस पूरे घटनाक्रम की सूचना दी, इसके बाद थाना प्रभारी अपनी टीम के दल बाल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, काफी खोजबीन के बाद शाम तक भी प्रतीक का कोई सुराग नहीं मिल सका, दूसरे दिन शुक्रवार को नगर सैनिक के गोताखोरों की टीम बुलाकर बोट के माध्यम से खोजबीन पुनः चालू की गई, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य कर्मी प्रतीक का कोई भी सुराग सामने नहीं आया.
यह भी पढ़े : CG News : नवंबर तक सड़कें सुधारें डिप्टी CM साव ने ली बैठक
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..