Independence Day : PM मोदी के 98 मिनट संबोधन की मुख्य बाते
Independence Day : लाल किले की प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन का कालखंड काफी संघर्ष भरा रहा है, युवा, वृद्ध, महिलाओं, एवं आदिवासियों, ने गुलामी के काफी संघर्ष किया था, अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने देश की ताजा स्थिति, रोजगार, विकास, और भी विभिन्न मुद्दों के साथ-साथ बांग्लादेश तक का उल्लेख किया,
पीएम मोदी ने कहा आज वह शुभ घड़ी है, जब पूरा देश आजादी के लिए मरने मिटने वालों, अपने जीवन देश के लिए समर्पित करने वाले, अनेक आजादी के दीवानों को नमन करता है,
यह देश उनका हमेशा कर्जदार रहेगा, ऐसे हर महापुरुष के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं, एक समय था कि लोग देश के लिए मरने मिटने तक के लिए प्रतिबद्ध थे, आज समय ऐसा है कि देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का…
अगर देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता से आजादी प्राप्त की जा सकती है तो देश के लिए जीने के प्रतिबद्धता से समृद्धि भारत भी बनाया जा सकती है,
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, जब हिंदुस्तान में 18000 गांव में समय सीमा के अंदर बिजली पहुंच गई, जब 3 करोड़ परिवारों के घर में नल से मीठा पानी पहुंच गए, जब देश के प्रत्येक परिवार के भीतर स्वच्छ वातावरण बन जाए, तो यह भारत में आई हुई नई चेतना की ही एक छवि है
पूरे विश्व में सबसे तेज गति से करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगाने का काम हमारे देश भारत में किया गया, कभी आतंकवादी हमारे देश में आकर हमें मार कर वापस फरार हो जाया करते थे,
जब देश की सेना सर्जीकल स्ट्राइक करती है जब देश की सेना एयर स्ट्राइक करती है, तो देश के नौजवानों सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.
यह भी पढ़े : CG News : PCC अध्यक्ष ने राजीव भवन में ध्वजारोहण किया
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..