CG Crime : पत्नी और बच्चों के हत्यारे को फांसी की सजा
CG Crime : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक के द्वारा पहले अपनी पत्नी की हत्या की गई और उसके बाद पिता अपने तीन बच्चों को भी मार डाला, हत्या करने वाला आरोपी 34 साल का एक व्यक्ति है, जिसको अब स्थानीय कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है, स्थानीय कोर्ट द्वारा इन हत्याओं को अत्यधिक क्रूरता का कृत करार दिया है,
स्थानीय अदालत की 10वीं अतिरिक्त सत्र और जिला न्यायालय के न्यायाधीश अविनाश त्रिपाठी ने इस फैसले को मंगलवार को सुनाया है, कोर्ट के द्वारा अपने इस फैसले में इस पूरे मामले को लेकर कहा गया है, कि मामला दुर्लभ से दुर्लभतम श्रेणी में आता है,
अदालत ने आरोपी उनेंद केवट को इसी साल जनवरी में दर्ज मामले में अपने परिवार के चार सदस्य पत्नी और तीन नाबालिक बच्चों की हत्या का दोषी पाया,
अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि दोषी को उसके गले में रस्सी लगाकर तब तक लटकाया जाना चाहिए जब तक की उसकी जान ना निकल जाए, कोर्ट ने केवट पर 10000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
पूरे मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट के द्वारा 19 जुलाई को फैसला सुरक्षित कर लिया गया था, और अब मंगलवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है,
अभियोजन पक्ष के हिसाब से केवट ने 1 जनवरी को बिलासपुर जिले में मस्तुरी थाने के अंतर्गत हिरनी गांव में अपनी पति सुक्रता जिसकी उम्र 32 वर्ष की है, और दो बेटियां खुशी, जिस्की उम्र 5 वर्ष, लिसा जिसकी उम्र तीन वर्ष थी, और अपने बेटे पवन जिसकी उम्र महज 18 महीने की थी,
इन चारों लोगों का गला घोट कर हत्या की थी, उमेंद केवट को यह संदेह था कि उसकी पत्नी का किसी और से भी संबंध है, इस बात को लेकर उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या करदी और उसके बाद अपने तीनों नाबालिक बच्चों की भी हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़े : CG News : रायपुर में ओपीडी सेवा बंद मरीजों की बढ़ी मुश्किल
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..