CG News : 19 की उम्र में बना करोड़पति फेक ट्रेडिंग कंपनी बनकर की ठगी
CG News : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लगभग तीन करोड रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, और आरोपी का नाम अंकित कुमार साहू जिसकी उम्र 19 वर्ष है, आरोपित दिल्ली का रहने वाला है, आरोपी से जिन खातो को जप्त किया गया है,
उनमे अलग-अलग राज्यों के 50 से अधिक पुलिस थाने में साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है, वह पूर्व में भी जेल जा चुका है, मगर उसके बावजूद भी उसने धोखाधड़ी का अपना व्यापार समाप्त नहीं किया, अंजाम यह कि अब एक बार फिर से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया और अब पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है,
ध्यान दें! पेट्रोल पंप पर नए नियम, जानें क्या है बदलाव
मुनाफे के नाम पर ठगी
प्रार्थी प्रोफेसर डॉ डी. सुनील जो कि अशोक रतन पंडरी रायपुर में रहते हैं उन्होंने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर 2 करोड़ 92 लख रुपए की ठगी उनके साथ होने की रिपोर्ट पंडरी में दर्ज कराई थी, मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर जल्द ही पुलिस जांच में जुट गई, और इस पूरी जांच की विवेचना रेंज साइबर थाना, रेंज रायपुर को सौंप गई थी
जाली खाते में पैसे डलवाए
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के अमरेश मिश्रा के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिया गया था, जांच में इस्तेमाल किए जाने वाले बैंक खाते की जब पड़ताल की गई और जो मोबाइल नंबर मिला था उनकी जानकारी खागाली गई, तो वह फर्जी अकाउंट निकाला, दिल्ली निवासी आरोपित अंकित सिंह द्वारा अपना पता बदलकर फर्जी कंपनी तैयार की और फर्जी बैंक खाते में ही अपना खाता खुलवाकर अपने और साथियों के साथ उक्त बैंक में प्रार्थी से रुपए जमा करवाए थे,
बीकॉम का छात्र
अंकित सिंह B.Com का छात्र है इसके ग्रुप में चार और साथी भी हैं इसका काम अलग-अलग बैंक खाता उपलब्ध करवाना और उसमें पैसे ट्रांसफर करवाना है, आरोपित खाता के लिए नाबालिक को भी उपयोग कर रहा था, इसके बदले में इन्हें पैसे दिए जाते थे.
यह भी पढ़े : CG News : स्वतंत्रता दिवस पर 3000 तालाबों के तट पर फहरेगा तिरंगा
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..