CG News : जमीन खरीदी और बिक्री में गड़बड़ी पर सरकार की बड़ी कार्यवाही
CG News : छत्तीसगढ़ की जमीन खरीदने और बिक्री में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जमीन में पंजीकरण में मनमानी स्टांप शुल्क लगाकर राजस्व को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया,
चूना लगाने वाले अफसरों पर पंजीयन विभाग के मंत्री ओ. पी. चौधरी ने निलंबन की कार्यवाही की है, ओ.पी. चौधरी ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई,
और इस पूरे मामले में रायपुर की वरिष्ठ उप पंजीयक मंजूषा मिश्रा, धमतरी के उप पंजीयक सुशील देहरी, और पाटन की उप पंजीयक शशिकांत पत्रे को इस पूरे मामले में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया है,
इन तीनों उप पंजीयकों के खिलाफ जांच में एक करोड़ 63 लाख की हेरा फेरी करने का आरोप था,
निलंबन का आदेश महानिरीक्षक पंजीयन विभाग के द्वारा जारी किया गया है, इस कार्यवाही को पंजीयन विभाग में गठित सतर्कता प्रकोष्ठ की जांच रिपोर्ट के बाद ही निलंबन प्रक्रिया की गई है,
मंत्री ओपी चौधरी ने कुछ महीने पहले ही सतर्कता प्रकोष्ठ का गठन करवाया था, यह प्रकोष्ठ प्रदेश में भी व्यावसायिक पंजीयन समेत बड़े रकबे में पंजीयन की प्रक्रिया की जांच में जुटी हुई हुई है,
आने वाले समय कई अन्य पंजीयको पर भी कार्यवाही हुने की संभावना है,
बारिश का कहर! छत्तीसगढ़ के इन जिलों में जलभराव की स्थिति
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी
पंजीयन विभाग के मंत्री ओपी चौधरी ने बताया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगी, सरकार ने इस पूरे मामले में पारदर्शिता के साथ जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ते हुए अन्य पंजीयको के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात भी कही है,
प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी तरह का टालमटोल बर्दाश्त नहीं करेगी, और किसी भी प्रकार की वित्तीय गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़े : CG News : नकली होलोग्राम में ED को झटका सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..