CG News : दिल्ली जैसी घटना छत्तीसगढ़ में ना हो सरकार का बड़ा फैसला
CG News : हालही में दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में जो हादसा हुआ था, उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था, और उसके बाद से ही अलग-अलग प्रदेशों में बेसमेंट में बनी कोई भी ऐसी चीज जिसमें लोग उपस्थित रहते हैं,
तो उसकी सुरक्षा की जांच की जा रही है, और उसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ सरकार के नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग ने स्कूलों, हॉस्टल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, कोचिंग, शॉपिंग मॉल, और शैक्षणिक संस्थानो का एक महीने के अंदर ऑडिट जारी करने के आदेश दिए हैं,
ऑडिट में फायर सिस्टम, फायर अलार्म, आदि विभिन्न चीजों का परीक्षण किया जाएगा, साथ ही बिल्डिंग की सेफ्टी, सुरक्षा स्टाफ, सीसीटीवी, सहित अन्य मानकों में बारीकी से जांच की जाएगी,
इस ऑडिट को नगर पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका के इलाके में किया जाना है, ऑडिट के लिए एक समिति गठित की गई है, जिसको एक महीने के भीतर प्रतिवेदन संबंधित निकायों के कमिश्नर को पूरी जानकारी उपलब्ध करनी होगी,
सदन में किस पर भड़क कर कुर्सी छोड़ चल दिए जगदीप धनखड़, बोले- मैं दुखी मन से…
ऑडिट की मुख्य चीज
यदि बेसमेंट में कोई कार्य या कुछ भी चल रहा है जिसमें लोग मौजूद है वहां पर फायर अलर्ट सिस्टम होना अनिवार्य है,
मेन गेट के अलावा एक इमरजेंसी द्वारा भी होना चाहिए,
फायर हाइट सिस्टम और पानी की उपलब्धता होना जरूरी है,
इस्तेमाल किए गए बिजली उपकरणों और उनकी वायरिंगों की नियमित रूप से जांच होनी चाहिए,
लिफ्ट एवं सीडीओ की नियमित देखरेख होनी चाहिए,
सीसीटीवी कैमरा लगा होना जरूरी है जिससे नियमित निगरानी की जा सके,
हर भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम होना चाहिए,
यह भी पढ़े : PM Modi-Rahul Gandhi : अनौपचारिक चाय बैठक में दिखे पक्ष और विपक्ष एक साथ
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..