बिहार : बिहार सरकार का मंदिर और मठों को लेकर बड़ा फैसला
बिहार : बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए बड़ा फैसला लिया है. बिहार सरकार ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है, की उनके जिलों में संचालित हो रहे सभी मंदिर, मठों और ट्रस्टों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए. साथ ही सरकार ने यह भी कहा है की मन्दिरों, मठों की सभी अचल संपत्तियों का विवरण भी राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के पास होना चाहिए. यह सारी जानकारी राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड होनी चाहिए.
राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड बिहार सरकार के कानून मंत्रालय के आधीन है. इसलिए गुरुवार को बिहार सरकार में कानून मंत्री नितिन नवीन ने बिहार के सभी जिला अधिकारियों को यह निर्देश दिया. कानून मंत्री के अनुसार अब तक सिर्फ 18 जिलों ने ही राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के पास आंकड़े उपलब्ध कराए हैं. शेष जिलों से अभी तक किसी भी प्रकार के आंकड़े उपलब्ध नहीं हुए हैं.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.