CG News : अब छत्तीसगढ़ वालों को विदेशी ब्रांड की शराब मिलेगी
CG News : छत्तीसगढ़ में विदेशी मदिरा को खरीदने के लिए जारी रेट ऑफर में 70 कंपनियों ने छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन को अपने-अपने रेट की एक सूची प्रस्तुत की है,
जिनमें से छत्तीसगढ़ को मदिरा मैन्युफैक्चर के साथ-साथ अन्य राज्यों से निर्मित की जाने वाली शराब कंपनिया और तो और विदेशों में विदेशी मदिरा की आपूर्ति करने वाली एक कंपनी भी इन 70 कंपनियों में शामिल है,
इन कंपनियों के द्वारा विदेशी शराब की स्प्रिट 303 ब्रांड और बीयर 69 ब्रांड के रेट प्रस्तुत किए गए,
बांग्लादेश से भागीं शेख हसीना अभी भारत में ही रहेंगी; दावा- अमेरिकी वीजा रद्द
हाल ही में आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक हुई थी, जिससे यह खबर सामने आ रही है. बैठक में सहसचिव आबकारी आयुक्त R संगीता ने विदेशी मदिरा की की खरीदी को लेकर उपभोक्ताओं को इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए,
और इसके संबंध में विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही तैयारी की गहन समीक्षा और प्रस्तावित व्यवस्था को और भी अधिक पारदर्शी बनाने के संबंध में विभिन्न अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए.
छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं को विदेशो की मदिरा उपलब्ध कराने के लिए, प्रस्तावित व्यवस्था के लागू होने से यूरोप के बड़े देशों में जो बिकने वाली लोकप्रिय ब्रांड की शराबे हैं उन शराबो को छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओ को भी उपलब्ध कराया जाएगा,
यह भी पढ़े : CG News : नशे में चूर शिक्षक लूंगी बनियान में स्कूल पहुंचे निलंबित
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..