CG News : नशे में चूर शिक्षक लूंगी बनियान में स्कूल पहुंचे निलंबित
CG News : छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर जिले के एक सरकारी विद्यालय के प्रधान पाठक शराब के नशे में ऐसे धुत्त हुए कि उन्हें यह तक नहीं पता था, कि वह कहां जा रहे हैं, और किस हालत में जा रहे हैं,
शिक्षक धोती और बनियान पहनकर स्कूल में पहुंच गए, तो वही प्रधान पाठक की इस तरह से स्कूल में आने पर सहायक शिक्षक और अन्य शिक्षक नाराज हो गए और उनका वीडियो बना लिया,
इस वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद से वीडियो वायरल होने लगा, शिक्षा विभाग के इस शराबी प्रधान को शिक्षक पद से निलंबित कर दिया है,
पूरा मामला जशपुर जिले के फरसाबाहर ब्लॉक का है, इस ब्लॉक में खावास्कानी सरकारी स्कूल है, जहां के प्रधान पाठक हैं रोमानुस जी है, और इन्हीं के द्वारा शिक्षा जगत को संसार करने वाला कृत किया गया है,
जिसमें शिक्षक नशे में डूबे हुए है और इसका तक अंदाजा नहीं है की वह एक शिक्षण संसथान जा रहे है,और ये तक होस नही है कि क्या कपडे पहने है, लूंगी और बनियान मे ही वह स्कूल पहुच गये, स्कूल के शिक्षकों को यह काफी खराब लगा,
और इसके बाद शिक्षकों ने उनको जमकर सुनाया और उनका वीडियो बनाते हुए उन्हें स्कूल से भी भगा दिया, स्कूल में शराबी पाठक के द्वारा काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही, शिक्षकों के द्वारा खुद ही वीडियो बनाया गया है और उसे वायरल भी शिक्षकों के द्वारा ही किया गया है,
भारत को लगा बड़ा झटका! विनेश फोगाट का सपना टूटा
तत्काल निलंबित
मामला जैसे ही सुर्खियां पकड़ने लगा तो शिक्षा विभाग के द्वारा भी त्वरित निर्णय लिया गया, शिक्षा विभाग ने फरसाबहार के DEO दुर्गेश देवगन को इसके जांच के निर्देश दिए,
जांच में प्रधान पाठक के शराब के नशे में स्कूल जाने और हंगामा करने की पुष्टि हुई, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी PK भात्नाकर के प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
यह भी पढ़े : Vinesh Phogat disqualified : फाइनल से पहले विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, जानिए वजह
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..