CG News : विधानसभा में पहचान है नौकरी लगवा दूंगा 8 लाख का चूना
CG News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक शख्स के द्वारा यह कहा गया कि मैं विधानसभा में अच्छी पहचान रखता हूं और वही तुम्हारी बाबू के पद पर नौकरी लगवा दूंगा, और इसके बाद उसने एक युवक से 8,35,000 की ठगी को अंजाम दिया है,
आरोपी के द्वारा की गई ठगी का जब अंदाजा पीड़ित को लगा तो उसने तुरंत पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई, जिसमें कोतवाली थाने के द्वारा नौकरी लगवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, आरोपी का नाम जागेश्वर यादव बताया जा रहा है
पहले तो आरोपी के द्वारा पीड़ित को झांसा देकर नौकरी लगवाने का वादा किया गया और उसके बाद पीड़ित से पैसे भी ले लिए, उसके बाद से ही पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया, और फिर आरोपी फरार हो गया, पुलिस के द्वारा आरोपी को जब गिरफ्तार किया गया तब उसके पास से केवल ₹5000 की बरामद हुए
पीड़ित का नाम फणेंद्र यादव यादव है, जिसके द्वारा अपने साथ हुई ठगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी पीड़ित WRS कॉलोनी खाम्तारायी रायपुर का एक निवासी है, आरोपि से उसका परिचय 3 वर्ष पहले हुआ था, जागेश्वर यादव टैगोर नगर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है, जागेश्वर यादव द्वारा बताया गया था की उसकी बड़े बड़े अधिकारियों पहचान है, और वह मेरी नौकरी विधानसभा में बाबू के पद पर लगवा देगा,
छत्तीसगढ़ में भर्ती घोटाले का खुलासा, सीबीआई ने मचाया तहलका
बाबु के पद पर नौकरी के नाम पर झासा
बाबू के पद में नौकरी लगवाने के झांसे में पीड़ित आ गया, और आरोपी को 8,35,000 दे दिए, उसके बाद जब जागेश्वर यादव से नौकरी के संबंध में पूछा गया, तो जागेश्वर के तरफ से तालमटोल जवाब पीड़ित को दिया जाने लगा, लगभग एक वर्ष बीत गये और पीड़ित की नौकरी विधानसभा में बाबू के पद पर नहीं लग पाई,
नौकरी नहीं लगी जिस वजह से पीड़ित द्वरा अपने पैसे वापस मांगे और उसके बाद से ही जागेश्वर फरार हो गया
इस तरह फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी पाने की ठगी अब काफी आम हो गई है, मगर आपको सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि सरकारी नौकरी लगन वह भी 2 नंबर के तरीके से सरकारी नौकरी लगना लगभग नामुमकिन होता है.
यह भी पढ़े : BSNL : बीएसएनएल उपयोगकर्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनी ने की 4G कनेक्टिविटी की शुरुआत
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..