CG News : फर्जी फॉर्म बनाई और कर डाला 34 करोड़ का GST फ्रॉड
CG News : छत्तीसगढ़ के रायपुर में 34 करोड़ 23 लख रुपए की जीएसटी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, इसको लेकर केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर और सेंट्रल एक्साइज की टीम के द्वारा इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,
अधिकारियों ने बताया है कि अभी तक छत्तीसगढ़ में 19 टैक्स चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है,
आरोपी ने कई फर्जी फॉर्म तैयार करके रखी थी, जीएसटी कर्मियों ने जब सर्च ऑपरेशन चलाया तब इन 6 फर्म फर्जी तरीके से संचालित हो रही फर्मो सामने आई,
यह फॉर्म में ना तो कोई माल की सप्लाई करायी जाती थी और ना ही कोई अन्य काम इन फार्म में हुआ करता था, बिना किसी माल के सप्लाई के ही इनवॉइस तैयार किया जा रहा था,
दिग्विजय का दांव चला तो किताब जैसा बनेगा बैलेट पेपर, कैसे मिलेंगे इतने कैंडिडेट्स?
जब इस पूरे मामले की पड़ताल की गई तब पता चला कि छत्तीसगढ़ के रायपुर का रहने वाला एक शख्स जिसका नाम बदल गौर है, वह इन फर्जी फार्म को संचालित करता था इस पूरे नेटवर्क को तैयार करने के पीछे का मास्टरमाइंड बदल गौर ही था,
जिसके द्वारा इन फर्जी कंपनियों को चलाया जा रहा था, इन कंपनियों में किसी भी तरह का समान नही बेचा जा रहा था, सिर्फ फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट करने के लिए इन फार्मो को बनाया गया था,
यह पूरी बात उससे पूछताछ के दौरान उसने खुद कुबुली है,
बादल गौर द्वारा 29 करोड़ 13 लख रुपए का फर्जी क्रेडिट लेना और अन्य लोगों को 34 करोड़ 23 लख रुपए देने की बात स्वयं मानी है,
टीम के द्वारा आरोपी बदल गौर को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया.
यह भी पढ़े : CG News : कांग्रेस नेता के घर सीबीआई पीएससी घोटाले की जांच
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..