CG Rail : ट्रेन टिकट दलालों पर आरपीएफ ने कसा शिकंजा
CG Rail : छत्तीसगढ़ के रायपुर में RPF के द्वारा रेल टिकट के दलालों पर शिकंजा कसा गया है, रायपुर से 14 एजेंट को पकड़ा गया जिनके पास से तीन लाख से ज्यादा की टिकट बरामद हुई हैं,
दरअसल रायपुर रेलवे सुरक्षा बल ने रायपुर के अलावा मंडल के सभी स्टेशनों और आसपास के क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया है, जिसमें टिकट दलालों पर शिकंजा कसा गया है,
और इस अभियान में अब तक 14 टिकट दलालों को पकड़ा गया है, जिनके पास से अभी तक 3.08.617 का टिकट जप्त किया गया है, रकम जप्त करने के बाद इन 14 लोगो की गिरफ्तारी की गई और इनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत एक्शन लिया गया,
आपको बता दे की RPF के अधिकारियों को लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी, कि यात्रियों को कंफर्म टिकट दिलाने का झांसा दिया जा रहा है, और यात्रियों से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं, पैसे वसूलने के साथ दलालों के द्वारा यात्रियों को कंफर्म टिकट भी उपलब्धि कराया जाता है,
ऐसे 10 से 15 टिकट दलालों की एक सूची तैयार कर उनकी निगरानी की जा रही थी पिछले दिनों ही टिकरापारा और भलाई के रिसाली से दो टिकट दलालों को रंगे हाथों पकड़ा गया था, उन दोनों दलालों के पास कुल मिलाकर 23 ई टिकट बरामद हुई थी,
छेड़ो मत, छेड़ोगे तो मैं छोड़ूंगा नहीं,किसानों पर फायरिंग के मुद्दे पर शिवराज ने दिग्गी को लपेट लिया
रेलवे और RPF का विशेष अभियान
आरपीएफ के द्वारा टिकट दलालों की दलाली पर शिकंजा कसने का विशेष अभियान चल रहा है, छत्तीसगढ़ के मंडल बिलासपुर और रायपुर के रूटों पर ताबड़तोड़ RPF के द्वारा कार्यवाही की जा रही है,
आरपीएफ ने अपने गुप्तचर की सहायता से रायपुर के अलावा बिलासपुर रायगढ़ और मैनपुर, कोरबा, ब्रजराजनगर, भिलाई, अंबिकापुर, मनेंद्रगढ़, राजनांदगांव में अवैध टिकट दलालों के खिलाफ कार्यवाही की है.
यह भी पढ़े : CG Chunav : ईवीएम मशीन से नहीं बैलेट पेपर से होंगे चुनाव
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..